मुन्नाभाई एमबीबीएस और लगे रहो मुन्नाभाई ने संजय दत्त को ज़बरदस्त कामयाबी दिलाई और उन्हें बॉलीवुड का मुन्नाभाई ही कहा जाने लगा. लेकिन संजय दत्त मुन्नाभाई के रोल के लिए पहली पसंद नहीं थे.

ये रोल पहले शाहरुख खान को ऑफर किया गया था। खुद फिल्म के निर्माता विधु विनोद चोपड़ा ने ये रहस्योद्घायन किया। मुंबई में विधु विनोद चोपड़ा ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपने 30 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित एक समारोह में बताया, "हमने पहले मुन्नाभाई के रोल का प्रस्ताव शाहरुख खान को दिया था। संजय दत्त को तो हमने ज़हीर का रोल ऑफर किया था जो फिल्म में बाद में जिमी शेरगिल ने किया। संजय दत्त ने वो रोल स्वीकार भी कर लिया था."

लेकिन फिर क्या हुआ कि शाहरुख ने ये फिल्म नहीं की, ये बात विधु विनोद चोपड़ा ने नहीं बताई। विधु विनोद चोपड़ा ने ये ज़रूर कहा, "फिर अचानक मुझे लगा कि संजय दत्त से बेहतर तो ये रोल कोई कर ही नहीं सकता। फिर हमने संजय दत्त को कहा कि तुम हो हमारे मुन्नाभाई."

इस तरह से संजय दत्त को मुन्नाभाई एमबीबीएस का मुख्य किरदार करने का मौक़ा मिला। विधु विनोद चोपड़ा के मुताबिक संजय दत्त से बेहतर ये रोल कोई कर ही नहीं सकता था। क्योंकि कोई और कलाकार ये किरदार निभाता तो वो अभिनय करता हुआ लगता, जबकि संजय दत्त इस किरदार में बिलकुल सहज लगे।

मुन्नाभाई सीरीज़ की तीसरी फिल्म मुन्नाभाई चले अमेरिका के प्रोमो काफी वक्त पहले आ चुके हैं, लेकिन फिलहाल फिल्म के बारे में कोई खबर नहीं है। इसी समारोह में मौजूद मुन्नाभाई सीरीज़ की इन दोनों फिल्मों के निर्देशक राजकुमार हीरानी ने बताया कि फिल्म की स्क्रिप्ट पर अभी तक काम चल रहा है और जब स्क्रिप्ट पूरी होगी तब फिल्म की शूटिंग शुरू होगी।

राजकुमार हीरानी ने ये ज़रूर कहा कि इस फिल्म में भी मुन्नाभाई का रोल संजय दत्त ही करेंगे। ये तो रही मुन्नाभाई की बात, लेकिन विधु विनोद चोपड़ा के पास और भी चौंकाने वाले रहस्योद्घाटन थे। उन्होंने ये भी बताया कि हिंदी फिल्मों के इतिहास की सबसे बड़ी हिट मानी जाने वाली 3 इडियट्स में भी आमिर वाले रोल का प्रस्ताव पहले शाहरुख खान को दिया गया था।

विधु ने हंसते हुए कहा, "शाहरुख हमेशा हमारी पहली पसंद होते हैं." विधु विनोद चोपड़ा की आने वाली फिल्म फरारी की सवारी है, जिसमें शरमन जोशी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। विधु के मुताबिक इस फिल्म के लिए भी पहले शाहरुख खान को ही प्रस्ताव दिया गया था। लेकिन बाद में व्यस्तता की वजह से वो ये फिल्म नहीं कर पाए।

Posted By: Inextlive