शाहरुख खान ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग और अंदाज से ही बॉलीवुड में बादशाह और किंग खान जैसे टाइटल हासिल किए हैं। लेकिन वो क्या फंडा है जो उन्हें आज भी इस तरह से काम करने के लिए मोटिवेट करता है? जानिए यहां खुद किंग खान से। शाहरुख खान को कई बार ऐसा लगता है कि वो लूजर है।

feature@inext.co.in

KANPUR : शाहरुख खान भले ही अपने फैंस, क्रिटिक्स और देश-दुनिया के लोगों के लिए एक सुपरस्टार हों, लेकिन वो कहते हैं कि उनकी लाइफ में कई बार ऐसे मोमेंट्स आते हैं जब उन्हें लगता है कि वह एक 'लूजर' हैं। अब जिस पर्सनालिटी के इतने लंबे करियर में इतने अचीवमेंट्स हों, वो अगर ऐसा कहे तो विश्वास करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है लेकिन ये सच है।

आमिर भी जानना चाहते थे जवाब

दरअसल, किंग खान कहते हैं कि 'लूजर' वाली फीलिंग उन्हें हमेशा और भी हार्डवर्क करने के लिए मोटिवेट करती है। हाल ही में मीडिया इंटरैक्शन के दौरान उन्होंने कहा, 'मुझे तो हर चीज को लेकर लगता है कि मैं एक लूजर हूं। मैं एक दिन आमिर के साथ था और उन्होंने मुझसे पूछा कि शाह तुम ऐसे क्यों हो? तुम हर बार ही ऐसा क्यों सोचते हो? ये तो मुझे उनसे उस दिन बात करने के बाद समझ आया कि वो भी मेरे बारे में वैसा ही सोचते हैं जैसा मैं सोचता हूं। यानि मैं हमेशा लूजर की तरह क्यों फील करता हूं। और वो मुझसे ये बात सरप्राइज्ड होकर नहीं पूछ रहे थे बल्कि मुझसे इसका जवाब जानना चाह रहे थे।'

जरूरी है लैक ऑफ ओवर-कॉन्फिडेंस

शाहरुख खान जिन्होंने बीते 2 नवंबर को अपना 53वां बर्थडे सेलिबे्रट किया, ने कहा कि लाइफ में आगे बढऩे के लिए लैक ऑफ ओवर-कॉन्फिडेंस जरूरी है। वह कहते हैं, 'ओवर-कॉन्फिडेंस की फीलिंग तो 'लूजरÓ वाली फीलिंग से भी खतरनाक है। मुझे खुद हमेशा फील होता है कि मैं उतना अच्छा नहीं हूं जितना होना चाहिए। कभी-कभी मैं अपनी डांसिंग स्टाइल का भी मजाक उड़ाता हूं। मेरे पास सिर्फ पांच एक्सप्रेशंस हैं लेकिन मैं उनमें पूरी तरह भरोसा करता हूं कि मैं हर चीज में अच्छा नहीं हूं और मुझे ज्यादा मेहनत करनी होगी।'
क्या सही है, क्या नही
अपनी अपकमिंग फिल्म जीरो में शाहरुख एक वर्टिकली चैलेंज्ड पर्सन का रोल प्ले कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान भी कई बार ऐसे मोमेंट्स आए जब उन्हें लग रहा था कि जो वह कर रहे हैं वो सही है या नहीं। वो कहते हैं कि एक क्रिएटिव पर्सन होने के नाते ऐसा फील होना वाजिब भी है। शाहरुख का कहना है, 'एक्टर्स और स्टार्स के साथ कई तरह के इश्यूज होते हैं। मैं कभी इनसिक्योर होता हूं तो कभी ओवर-कॉन्फिडेंट, कभी खुश होता हूं तो कभी बहुत दुखी हो जाता हूं। मैंने अब तक जो किया है उसे लेकर खुश हूं और उसे लेकर दुखी भी जो मुझे नहीं करना चाहिए था।'

ऐसे डील करते हैं स्ट्रेस

जब किंग खान से पूछा गया कि वह अपनी लाइफ में स्ट्रेस को कैसे डील करते हैं तो उनका कहना था कि लाइफ की हर स्टेज पर एंग्जाइटी और स्ट्रेस तो होता ही है। उन्होंने कहा, 'मैं 53 साल का हूं और मेरी आधी लाइफ बीत चुकी है। मैं ऐसे प्रोफेशन में हूं जहां हर फ्राइडे लाइफ चेंज होती है। मेरी कुछ फिल्में हिट हुईं तो कुछ फ्लॉप। हो सकता है कि मेरी 70 में से 30 फिल्में ही चली हों। ऐसा नहीं है कि इसका कोई सक्सेस रेट हेाता है। लेकिन बस एंड में सब अच्छा हो जाता है।'
मैं कभी इनसिक्योर होता हूं तो कभी ओवर-कॉन्फिडेंट, मैंने अब तक जो किया है उसे लेकर खुश हूं और उसे लेकर दुखी भी जो मुझे नहीं करना चाहिए था।
शाहरुख खान

शाहरुख ने रोकी 'डियर जिंदगी 2' की राह!

शाहरुख खान बेटे अबराम की गणपति पूजा की तस्वीर शेयर कर हो गए ट्रोल, ये है बडी़ वजह

Posted By: Mukul Kumar