Shalini topped BSEB tenth exam

- Education minister वृषिण पटेल ने जारी किया matric का result

- 76.05 percent students हुए pass

PATNA : वैशाली के भोला राय नवीनजी हाई स्कूल, सुभई की स्टूडेंट शालिनी मैट्रिक परीक्षा में स्टेट टॉपर रही हैं। गुरुवार की शाम बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड के ऑफिस में एजुकेशन मिनिस्टर वृषिण पटेल ने मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी किया। इस साल टोटल 76.05 परसेंट कैंडिडेट्स सफल हुए हैं। पिछले साल से 73.48 परसेंट कैंडिडेट्स सफल हुए थे। टॉप 10 में टोटल 13 स्टूडेंट हैं, जिसमें दो लड़कियां और बाकी 11 लड़के हैं। आरा के मनीष कुमार मिश्रा टॉपर्स लिस्ट में दूसरे व बथनाहा के नितेश कुमार तीसरे स्थान पर रहे। बिहार के एजुकेशनल मिनिस्टर वृषिण पटेल ने बताया कि इंटरमीडिएट साइंस और कॉमर्स के रिजल्ट में जो गड़बड़ी हुई है। उसकी जांच की जाएगी।

Name School Rank

शालिनी राय भोला राय नवीन जी एचएस शुभई वैशाली क्

मनीष कुमार मिश्रा एचएनके हाई स्कूल आरा भोजपुर ख्

नीतीश कुमार हाई स्कूल बथनाहा, सीतामढ़ी फ्

मनीष कुमार कैथोलिक हाई स्कूल, आरा ब्

जय शंकर कुमार हाई स्कूल बथनाहा भ्

सत्यजीत प्रभात आइएस हा‌ई्र स्कूल बासोपट्टी,मधुबनी भ्

चंदन कुमार एसजीआरएल हाई स्कूल म्

माधव कुमार मधु आइएस हाई स्कूल बासोपट्टी, मधुबनी 7

राजेश कुमार एसजीआरएल हाई स्कूल सिंघवाहिनी 8

राकेश कुमार एसबी हाई स्कूल कोइरिया पीपरा 8

नीतीश कुमार हाई स्कूल महाराजगंज 9

दीप प्रभा हाई स्कूल बभनगामा, मधोपुर 9

नीलेश कुमार सिंह श्री राम जानकी हाई स्कूल दधापी औरंगाबाद क्0

CBSE ने दिया 20 जून तक का extension

जेईई एडवांस में करीब 308 स्टूडेंट्स का आवेदन आया है। उसकी जांच की जा रही है। सीबीएसई से आश्वासन दिया है कि बिहार के स्टूडेंट्स का 20 जून तक के लिए मौका दिया जाएगा, ताकि रिजल्ट को अपलोड किया जा सके। उन्होंने बताया कि स्क्रूटनी के लिए भी 17 जून तक आवेदन लिया जाएगा.स्क्रूटनी के लिए कोई फीस भी नहीं ली जा रही है। इसमें थर्ड डिविजन व फेल स्टूडेंट्स से भी आवेदन लिया जा रहा है। वेबसाइट के अलावा फोन से भी ले सकते है जानकारी

Check your results here:

स्टूडेंट्स परीक्षा पउिणाम समिति की वेबसाइट www.biharboardresults.net पर देख सकते हैं इसके अलावा दैनिक जागरण की वेबसाइट पर भी रिजल्ट चेक कर सकते है। इसके अलावा बिहार बोर्ड ने कैंडिडेट्स की सहायता के लिए गुरूवार से फोन सुविधा शुरू हो गई है। इससे कैंडिडेट्स रिजल्ट से रिलेटेड काई भी इंफॉरमेशन फोन पर पा सकते है। बोर्ड की ओर से मैट्रिक के परीक्षार्थियों के लिए 0612-2227587 नंबर से प्राप्त कर सकते है और इंटरमीडिएट के स्टूडेंट्स 0612-2226916 पर जानकारी प्राप्त कर सकता है।

परीक्षा परिणाम का तुलनात्मक विश्लेषण

परीक्षा में सम्मिलित टोटल स्टूडेंट्स साल 2012 साल 2013 साल 2014

1252069 1348731 1323438

परीक्षा में सम्मिलित प्रतिशत वर्ष 2012 वर्ष 2013 वर्ष 2014

छात्र 55.13 55.62 54.33

छात्रा 44.87 44.37 45.66

फ‌र्स्ट डिविजन पासिंग स्टूडेंट परसेंटेज 17.59 17.16 17.33

परसेंटेज ऑफ पासिंग कैंडिडेट्स 71.03 73.48 76.05

परसेंटेज ऑफ पेंडिंग रिजल्ट 0.05 0.03 0.03

Matric result : List of toppers

Posted By: Inextlive