ALLAHABAD: एमएनएनआईटी में आयोजित 52वीं वार्षिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता-2018 के समापन के दिन संयोजक डॉ। नितिन सिंह नें विजेताओं के नाम घोषित किए। सचिव डॉ। एसपी वर्मा, समन्वयक डॉ। पीतम सिंह एवं डॉ। अरविन्द कुमार ने पुरस्कृत विजेताओं का उत्साहवर्धन किया। योग प्रतियोगिता के परिचालन में डॉ। अंजनी कुमार पुण्डरीक योग प्रशिक्षक ने विशिष्ट योगदान दिया। योग कार्यशाला का समन्वय डॉ। अनिन्द्य भड़ एवं डॉ। अम्बक राय ने किया। अन्त में अध्यक्ष ने कार्यक्रम के समापन पर सबको धन्यवाद ज्ञापन किया।

गांधी के आदर्श व आचरण को अपनाएं- फोटो

शम्भूनाथ इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ में महात्मा गांधी के आचरण, आदर्श और कार्य प्रवृत्ति को अपनाकर ही युवा शक्ति लक्ष्य का संधान कर सकती है। यह बात गांधी की विचारधारा और विधि के क्षेत्र में चुनौतियां और समाधान विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी में मुख्य अतिथि इविवि के पूर्व कुलपति प्रो। आरपी मिश्र ने कही। विशिष्ट वक्तव्य इलाहाबाद राज्य विवि के कुलपति प्रो। राजेन्द्र प्रसाद यादव ने दिया। अध्यक्षीय उद्बोधन शम्भूनाथ संस्थान के सचिव डॉ। केके तिवारी ने दिया।

Posted By: Inextlive