कोलकाता टेस्ट में भारत ने वेस्ट इंडीज को एक पारी और 51 रन से दी मात.


शमी की swingभारतीय टीम के नए पेसर मोहम्मद शमी ने वेस्ट इंडीज की कमर तोड़ के रख दी, शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट झटके और पूरे मैच में कुल नौ विकेट लिए. इंडिया ने पहली पारी में ही 219 रनों की भड़त ले ली, जिसके जवाब में वेस्ट इंडीज की टीम 168 रनों पर सिमट गई और उसे एक पारी व 51 रनों से हार का सामना करना पडा़. पूरे मैच में इंडियन गेंदबाज हावी दिखे. शमी के साथ-साथ अश्विन ने तीन और भुवनेश्वर ने एक विकेट लिया. अश्विन और रोहित का स्टाईल


रोहित और अश्विन ने सातवें विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी करते हुए 261 रनों की साझेदारी की. रोहित और अश्विन ने धोनी- लक्षेमण की 259 रनों की साझेदारी को पीछे छोड़कर ये नया रिकॉर्ड बनाया. अश्विन ने ऑलराउंड प्रर्दशन करते हुए टेस्ट मैच में अपना दूसरा शतक जड़ा और साथ ही तीन विकेट झटके. इसके साथ बेहतरीन फॉर्म में चल रहे रोहित ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच की शुरूआत 177 रनों की पारी खेलकर की.सचिन की विदाई

टीम इंडिया ने मास्टर- बलास्टर की आखिरी टेस्ट सीरीज पर उनकों जीत के रूप में तोहफा दिया. पहली पारी में सचिन के ऑउट होने पर विवाद मच गया था पर दर्शक इस जीत के साथ सब कुछ भूलकर बेहद खुश दिखे. पहली पारी में वेस्ट इंडीज ने 234 रन बनाए जिसके जवाब में भारत ने 453 रन बनाए और वेस्ट इंडीज को फॉलोओन खेलना पडा़. दूसरी पारी खेलने उतरी वेस्ट इंडीज की टीम मात्र 168 रनों पर ढह गई और उसे एक पारी व 51 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा.

Posted By: Subhesh Sharma