क्रिकेट वर्ल्ड कप 2011 में इंडिया और इंग्लैंड के बीच मैच की प्रेडिक्शन करने के बाद ऑक्टोपस बाबा की तरह पॉपुलर होने वाले ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वार्न ने इंडिया-इंग्लैंड सिरीज की भी प्रेडिक्शन की है.


वार्न ने कहा है कि इन दो टीमों के बीच 21 जुलाई से शुरू होने जा रही चार मैचों की टेस्ट सिरीज में इंग्लैंड 1-0 से जीत दर्ज करेगा. वार्न ने कहा, ‘इंग्लैंड के पास टॉप ऑर्डर में अच्छे बैट्समेन हैं. अगर वे फॉर्म बरकरार रख सके तो जीत जाएंगे. भले ही अपोनेंट का सफाया नहीं कर सकें, लेकिन 1-0 से जीत सकते हैं.’ वर्ल्ड कप के दौरान वार्न ने कहा था कि इंडिया और इंग्लैंड के बीच होने वाला लीग मैच टाई हो जाएगा. उनकी यह प्रेडिक्शन सच साबित हुई और मैच रोमांचक अंदाज में टाई हो गया. दिखाना होगा अटैकिंग गेम
वार्न ने डेली टेलीग्राफ से कहा, ‘यह जरूरी है कि इंग्लैंड अटैकिंग गेम दिखाए. अगर ऐसा होता है तो प्लेयर्स और ऑडियंस के लिए यह अच्छा होगा. इंग्लैंड की टीम अच्छी है और उनके अटैक में वैरायटी है.’ वार्न ने इंग्लैंड को सलाह दी कि वह फाइनल इलेवेन में तीसरे सीमर का ऑप्शन सोच समझ कर रखें. उन्होंने कहा, टे्रमलेट की बाउंसी बॉल्स, एंडरसन की स्विंग और स्वान की बेहतरीन स्पिन भारत पर भारी पड़ सकती है.

Posted By: Kushal Mishra