आईपीएल 2018 का 17वां मुकाबला चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स और राजस्‍थान रॉयल्‍स के बीच खेल गया। इस मैच में सीएसके के ओपनर बल्‍लेबाज शेन वाटसन ने शानदार शतक जड़ा। चेन्‍नई तो यह मैच जीत गई साथ ही वॉटसन के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हो गया।


वॉटसन का है यह अनोखा रिकॉर्डशुक्रवार को पुणे में चेन्नई ने राजस्थान रॉयल्स को 64 रन से करारी शिकस्त दी। चेन्नई की इस जीत के हीरो शेन वॉटसन रहे, जिन्होंने 57 गेंदों में 106 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और 6 छक्के निकले। दाएं हाथ के बल्लेबाज वॉटसन का यह तीसरा आईपीएल शतक है। हालांकि उनकी पहली और तीसरी आईपीएल सेंचुरी का गहरा संबंध है। साल 2013 में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए वॉटसन ने चेन्नई के खिलाफ ही पहला शतक ठोंका था। अब जब 2018 में वह चेन्नई में शामिल हैं तब उन्होंने राजस्थान के खिलाफ सेंचुरी जमा दी। आईपीएल इतिहास में ऐसा कारनामा करने वाले वी इकलौते खिलाड़ी हैं।चेन्नई के खाते में एक और जीत
पुणे में आइपीएल 2018 का 17 वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया और इस मैच में चेन्नई को राजस्थान पर 64 रन से जीत मिली। इस मैच में राजस्थान के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर शेन वॉटसन के शतक के दम पर 204 रन बनाए। राजस्थान को जीत के लिए 205 रन बनाने थे लेकिन पूरी टीम 18.3 ओवर में 140 रन पर ऑल आउट हो गई। शेन वॉटसन को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत के बाद चेन्नई की टीम अब 6 अंकों के साथ अंक तालिका में पहले नंबर पर पहुंच गई है। वहीं राजस्थान 4 अंक के साथ अंक तालिका में पांचवें नंबर पर है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari