शंघाई में पत्नी की हत्या कर लाश फ्रिज में छिपाने वाले व्यक्ति को अदालत ने फांसी की सजा सुनाई है। दोषी ने तीन महीने तक फ्रिज में लाश छिपाई थी।

शंघाई (एएफपी)। शंघाई की एक अदालत ने बुधवार को 31 वर्षीय झू ज़ियाओडोंग नाम के एक व्यक्ति को हत्या के आरोप में फांसी की सजा सुनाई है। ज़ियाओडोंग ने 2016 में छोटी सी बहस के बाद अपनी पत्नी यांग लिपिंग की हत्या कर दी थी, उसके बाद तीन महीने तक उसकी लाश को एक फ्रिज में छिपाए रखा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ज़ियाओडोंग ने लाश को एक बिस्तर के कवर में लपेट कर अपने घर की बालकनी में स्थित एक फ्रिज में छिपाया था। अदालत ने कहा कि तीन महीनों तक, झू ने अपनी पत्नी के पैसे पर खूब ऐशोआराम किये।
ह्त्या का पश्चाताप नहीं दिखा
अदालत ने कहा कि झू ने बिना कुछ सोचे खूब पैसे खर्च किये और उसके चेहरे पर ह्त्या का पश्चाताप भी नहीं दिखा। बता दें कि झू अपनी पत्नी की सोशल मीडिया अकाउंट को भी हैंडल करता था ताकि उसके दोस्तों और रिश्तेदारों को हत्या के बारे में पता न चल सके। इस मामले का भंडाफोड़ तब हुआ जब झू के ससुर ने अपने जन्मदिन पर बेटी को कार्यक्रम में सभी परिवार और रिश्तेदारों के बीच शामिल होने के बुलाया था लेकिन उसमें यांग लिपिंग नहीं आई। इसके बाद परिवारवालों और रिश्तेदारों ने मामले की तहकीकात की तो पता चला कि झू ने उसकी हत्या कर लाश फ्रिज में छिपा दी है। 

पाकिस्तान आतंक के खिलाफ सख्त कदम उठाने में नाकाम : अमेरिका

इमरान खान बने पाकिस्तान के 22वें प्रधानमंत्री, राष्टपति भवन में ली पद की शपथ

Posted By: Mukul Kumar