Shanghai protest in indore


मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने 'शंघाई' के एक गीत का विरोध करते हुए इस फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग की. इन कार्यकर्ताओं ने फिल्म के निर्देशक व कलाकारों के पुतले जलाए. 'शंघाई' के प्रदर्शित होने से पहले शुक्रवार की सुबह बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सपना संगीता टॉकीज पहुंचकर प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं को फिल्म के 'भारत माता की जय' गीत पर आपत्ति है. उन्होंने इस गीत को फिल्म से हटाने की मांग की है.बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने टॉकीज के सामने नारेबाजी करते हुए फिल्म के निर्देशक व कलाकारों के पुतलों का दहन किया. इस प्रदर्शन के दौरान किसी तरह की हिंसा को रोकने के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई थी. 

Posted By: Garima Shukla