RANCHI : रामनवमी और सरहुल को देखते हुए शोभायात्रा व जुलूस मार्ग में पीने के पानी के लिए 400 टंकी लगाई जाएगी। इसके अलावे बिजली व्यवस्था को दुरूस्त करते हुए बिजली पोलों पर हैलोजन बल्ब लगाए जाएंगे। इस दौरान सिटी की सफाई व्यवस्था को भी पुता किया जाएगा। सड़कों के किनारे पसरी गंदगी को हटाने के लिए रांची यूनिसिपल कॉरपोरेशन को डायरेक्शन दिए जाएंगे। मंडे को विकास भवन में आयोजित जिला शांति समिति की मीटिंग में डीसी विनय कुमार चौबे ने कहा कि दोनों फेस्टिवल्स में निकलने वाले विशाल शोभायात्रा को देखते हुए पाइप और केबल बिछाने के लिए सड़क के काटने पर भी रोक रहेगी। उन्होंने सभी जरूरतों को पूरा करने का आश्वासन शांति समिति के सदस्यों को दिया।

चुनाव को लेकर भी चर्चा

रामनवमी और सरहुल को लेकर बुलाई गई इस मीटिंग में डीसी ने शांति समिति के मेंबर्स से लोगों को वोटिंग के लिए अवेयर करने को भी कहा। उन्होंने कहा कि वोटिंग परसेंट को बढ़ाने के लिए वे भी सहयोग करें। डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन ने दोनों त्योहारों के दौरान लॉ एंड ऑर्डर को बनाए रखने के लिए मेंबर्स से सहयोग की अपील की। इस मीटिंग में एसएसपी प्रात कुमार, एडीएम लॉ एंड आर्डर इकबाल आलम, एसडीओ अमित कुमार, सिटी एसपी अनुप बिरथरे और सिविल सर्जन डॉ गोपाल श्रीवास्तव सहित कई ऑफिसर्स और शांति समिति के मेंबर्स मौजूद थे।

Posted By: Inextlive