--SHAPES ने organise end>ç·¤Øæ awareness camp

JAMSHEDPUR : सोशल हेल्थ अवेयरनेस एंड पचिलक इनहेंसमेंट सोसायटी (शेचस) की ओर से स्टूडेंट्स व महिलाओं के लिए एक दिवसीय अवेयरनेस कैचप 'प्रतिभा की पहचान' का आयोजन खासमहल स्थित ऑफिस में किया गया। इस मौके पर माउंटेनियर प्रेमलता अग्रवाल के साथ ही दूसरे गेस्ट्स ने महिलाओं व बचचों को खुद को मोटिवेट करने की जानकारी दी। उचहोंने कहा कि महिलाएं केवल चार पर ही नहीं बल्कि सोसायटी के हर क्षेचा में अपनी पहचान बना रही हैं। इसके लिए उचहें खुद को हर चैलेंज से निपटने के लिए तैयार रहना होगा। इस दौरान गेस्ट्स ने स्टूडेंट्स व महिलाओं को सचसेस मंचा भी दिया। मौके पर अमेरिका की भारतीय मूल की बिजनेसमैन विमला गोगना, गायनेकोलॉजिस्ट डॉ इंदु चौहान के अलावा शेचस की सेक्रेटरी डॉ रजनी सोडेरा प्रेजेंट थीं।

Posted By: Inextlive