Gorakhpur : कानपुर-पड़रौना वाया गोरखपुर आने वाली शताब्दी बस अब पैसेंजर्स की यादों में बस कर रह गई है. गोरखपुर से कानपुर जाने वाली एसी स्लीपर बस के बंद हो जाने के चलते गोरखपुर व आसपास क्षेत्र में रहने वाले लोगों को एसी बस की काफी दिक्कत हो रही है.


बस पैसेंजर्स की सुविधा के लिए कानपुर डिपो की तरफ से कानपुर से पडरौना रूट पर एसी स्लीपर बस चलाई गई थी। इस बस का गोरखपुर से 9.30 बजे रात में कानपुर जाने के लिए टाइम था। लेकिन इसके बंद हो जाने से कानपुर जाने वाले यात्रियों को काफी दिक्कतें हो रही हैं। हालांकि यात्रियों की उम्मीद थी कि दूसरी एसी स्लीपर बस चलाई जाएगी। लेकिन एक साल बीतने को है, आज तक शताब्दी सिर्फ उम्मीदों में चल रह रही है। बस न चलने के चलते स्टेशन प्रबंधन भी काफी परेशान है। वहीं रोडवेज के अधिकारियों की मानें तो पब्लिक की डिमांड को हेडक्वार्टर पहुंचा दिया गया है। लेकिन अभी तक कोई एसी स्लीपर चलाने के लिए कोई आदेश नहीं आया है।

Posted By: Inextlive