अगर इंडिया घूमना है तो शताब्‍दी से बेहतर कोई ट्रेन नहीं. शताब्‍दी एक्‍सप्रेस इंडियन रेलवे का दिल है. यह कहना है लोनली प्‍लानेट का दुनिया की सबसे बड़ी ट्रैवल गाइड बुक पब्‍लिशर.


इंडियंस के लिए ट्रैवल गाइड लांच करने के बाद लोनली प्लानेट की नजर डोमेस्टिक टूरिज्म पर है. इंडिया के लिए उसने पॉकेट ट्रैवल गाइड सीरिज लांच की है.इस सीरिज की पहली पॉकेट बुक 'हॉलीडेज बाई शताब्दी' है हाल ही में लांच की गई है. इस गाइड में उन जगहों का जिक्र है जहां दिल्ली से शताब्दी के जरिए आसानी से पहुंचा जा सकता है. बंगलुरू और चेन्नई से शताब्दी के जरिए छुए जा सकने वाले डेस्टीनेशंस के बारे में ट्रैवल गाइड इसके बाद आएगी. लोनली प्लानेट इंडिया के जनरल मैनेजर शेष शेषाद्री के मुताबिक लोनली प्लानेट ने पिछले साल इंडियन ट्रैवलर सीरिज 'शॉर्ट एस्केप्स' लांच की थी. इसके बाद शताब्दी एक्सप्रेस से सफर करने वालों को ध्यान में रखकर यह सीरिज लांच की गई है.


शताब्दी एक्सप्रेस इस जॉनर में सबसे अधिक पॉपुलर ट्रेनों में से एक है. हॉलीडेज बाई शताब्दी ट्रैवलर्स को अपनी ट्रिप का पूरा मजा लेने में मदद करेगी. सीरिज की शुरुआत दिल्ली से की गई है.

इसके अलावा बॉलीवुड फैंस के लिए भी एक बुक लाने की योजना है जिसमें उन जगहों का जिक्र होगा जिनका बॉलीवुड से कोई न कोई कनेक्शन है. शेषाद्री के अनुसार बॉलीवुड एस्केप सीरिज ऐसी जगहों पर फोकस करेगी जो किसी न किसी रूप में बॉलीवुड से जुड़ी हुई हैं.

वह कहते हैं अमूमन इंडियन रेलवे के नेटवर्क पर लग्जरी ट्रैवलिंग की बात होने पर इंटरनेशनल टूरिस्ट डेक्कन ओडिसी जैसी ट्रेनें चुनते हैं जबकि शताब्दी से सफर करने वालों को इग्नोर नहीं किया जा सकता.

Posted By: Garima Shukla