आम आदमी पार्टी के नेता योगेंद्र यादव का कहना है कि उनकी पार्टी की नेता शाज़िया इल्मी और कुछ भी हो सकती हैं लेकिन सांप्रदायिक नहीं हैं.


योगेंद्र यादव ने ये बात बीबीसी हिंदी के फ़ेसबुक पन्ने पर लाइव चैट के दौरान कहीं.योगेंद्र यादव ने कहा, "हम दूसरी पार्टियों से अलग हैं और अलग रहना चाहते हैं. इस मायने में भी अलग रहना चाहते हैं कि हर बातचीत को संदर्भ में समझें. शाज़िया अनौपचारिक चर्चा में ये कह रही थीं कि कांग्रेस मार्का धर्मनिरपेक्षता से तौबा कर लेनी चाहिए और उससे बेहतर तो संप्रदाय की अपनी चिंता ही होगी. इसी बात का बतंगड़ बन गया."हाल में शाज़िया इल्मी का एक वीडियो सामना आया था जिसमें उन्हें ये कहते हुए दिखाया गया था कि 'मुसलमानों को अब सांप्रदायिक हो जाना चाहिए.'योगेंद्र यादव ने ये भी कहा कि इन चुनावों में उनकी नज़र सीटों पर नहीं बल्कि एक एक वोट पर है.
जब योगेंद्र यादव से पूछा गया कि इस चुनाव में उनकी पार्टी को कितनी सीटें मिलेंगी तो उन्होंने कहा, "सीटें वो गिनें जिन्हें सत्ता में आना है, हम तो देश के भविष्य के बारे में सोच रहे हैं."ख़ुद योगेंद्र यादव गुड़गांव लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.पिछले साल दिल्ली विधानसभा चुनावों में अप्रत्याशित कामयाबी दर्ज करने वाली आम आदमी पार्टी देश भर में बड़ी संख्या में लोकसभा सीटों पर चुनावी मैदान में है.

Posted By: Subhesh Sharma