पैसों की खातिर भले ही उसने अपने पति को मार डाला और अब खुद उसे सजाए मौत सुनाई गई है लेकिन इसका उसके बढिया खाना खाने का शौक नहीं मरा है. इसीलिए अमेरिका की रहने वाली रेनी गेसिनडेर को चाहिए अपनी सारी फेवरेट डिशेज ताकि अगले हफ्ते मरने से पहले वो इन सबका मजा ले ले.


अमेरिका की रहने वाली 46 साल की रेनी गेसिनडेर ने अपने हसबेंड की हत्या कर दी थी जिसके इल्जाम वो फिल्हाल जेल में बंद है. अब से 4 दिन बाद 25 फरवरी को उसे इस क्रूअल हरकत के लिए पाइजनस इंजेक्शन देकर मौत की नींद सुला दिया जाएगा. रेनी अमेरिका के जॉर्जिया  डिस्ट्रिक्ट् में 70 साल बाद सजाए मौत पाने वाली फर्स्ट  लेडी होंगी.
रेनी को पता है कि उसकी जिंदगी के चंद दिन बचे हैं ओर उसकी लास्ट विश पूरी करने की रिस्पांसिबिलटी जेल अथॉरिटीज की है. इसीलिए बस वो अपने लास्ट डेज फुल इंज्वॉय करना चाहती है. इस कोशिश में उसने पूरे जेल को अपनी उंगलियों पर नचाया हुआ है. उसने जेल अथॉरिटी को अपनी फेवरेट डिशेज की एक लंबी लिस्ट थमा दी है. जिसमें चीज बर्गर से लेकर चेरी वनीला आइसक्रीम तक कई चीजें शामिल हैं. रेनी का कहना है कि वह मरने से पहले इन सब चीजों का टैस्ट इंज्वॉंय करना चाहती हैं.  उसने अथॉरिटीज को दो चीजबर्गर, बटरमिल्क वाला कॉर्नब्रेड, पॉपकॉर्न, लेमोनेड, उबले हुए अंडे के साथ सलाद, शिमला मिर्च, प्याज, गाजर और पनीर के साथ कई अन्य चीजों की लिस्ट दी है, जिसके साथ उसे चेरी वनीला आइसक्रीम भी चाहती है.क्या था रेनी का जुर्म


रेनी को 1997 में उनके पति डगलस गेसिनडेनर के मर्डर की साजिश रचने का दोषी पाते हुए मौत की सजा सुनाई गई थी. केस की हियरिंग करने वाली जूरी के सामने यह प्रूव हो चुका है कि रेनी ने ही अपने पति ही हत्या करवाई थी. रेनी ने अपने बॉयफ्रेंड जॉर्जी ओन्ड को सलाह दी की वो उसके पति को चाकू की नोंक पर किडनैप करके कहीं दूर ले जाकर मार डाले. इस दौरान इस बीच वो खुद अपनी फ्रेंडस के साथ डांस पार्टी इंज्वॉ्य कर रही थी. बॉयफ्रेंड ने उसकी सलाह के हिसाब से डगलस को मार डाला और फिर रेनी के साथ मिलकर उसकी डेड बॉडी को एक पेड़ से उल्टा लटका दिया, ताकि जंगली जानवर उसे खा जाएं.

रेनी अपने पति हसबेंड को उसके इंश्योरेंस के पैसे हासिल करने चाहे ताकि वो अपने घर का कर्ज उतार सके लेकिन हत्या के बाद उसे पता चला कि उसके पति ने कभी कोई पॉलिसी ली ही नहीं थी. बाद में उसका अपने बॉयफ्रेंड से भी ब्रेकअप हो गया. इस केस में जॉर्जी को 25 साल कैद की सजा सुनाई गई. रेनी को 1998 में हत्या का दोषी पाने के बाद मौत की सजा सुनाई गई थी. पिछले साल सुप्रीम कोर्ट ने भी रेनी की अपील पर सुनवाई से इनकार कर दिया था.

Hindi News from Bizarre News Desk

Posted By: Molly Seth