आप फिल्‍म देखने तो जरूर जाते होगों। ऐसे में फिल्‍म शुरु होने से पहले आप ने राष्‍ट्रगान भी बजते हुए देखा होगा। राष्‍ट्रगान बजने के दौरान सम्‍मान स्‍वरुप कुछ लोग खड़े हो जाते हैं और कुछ लोग नहीं खड़े होते हैं। एक बुजुर्ग ने सुप्रीम कोर्ट में एक राष्‍ट्रगान के सम्‍मान स्‍वरूप खड़ा होने के लिए एक याचिका दायर की थी। बुधवार को सुप्रीम कोर्ट की ओर से देशभर के सिनेमाघरों में फिल्म दिखाने से पहले राष्ट्रगान बजाने और इस दौरान लोगों को सम्मान स्वरूप खड़ा होने का का आदेश दिया गया। बुधवार को दिये गये निर्णय पर बॉलीवुड की ओर निर्देशक और फिल्‍मकार ने न्‍यायालय के आदेश की आलोचना की है।


सुप्रीम कोर्ट ने दिया फैसलासुप्रीम कोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बॉलीवुड के निर्देशक शेखर कपूर ने देश भर में फिल्म दिखाने से पहले सिनेमाघरों में राष्ट्रगान बजाना अनिवार्य करने के न्यायालय के आदेश की आलोचना की। कपूर ने कहा कि शीर्ष न्यायालय को नेताओं के लिए भी संसद का प्रत्येक सत्र शुरू होने से पहले राष्ट्रगान गाना अनिवार्य कर देना चाहिए। उन्होंने ट्विट करते हुए कहा कि उम्मीद है कि उच्चतम न्यायालय भारतीय संसद को हर सत्र की शुरूआत से पहले राष्ट्रगान गाने का आदेश देगी। अक्सर यह नाटक भी फिल्म जैसा लगता है। कुछ देर बाद शेखर कपूर ने एक रिट्वीट करते हुए कहा उच्चतम न्यायालय भारतीय संसद को हर सत्र की शुरूआत से पहले राष्ट्रगान गाने का आदेश देने के लिए कहे।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra