न्यूजीलैंड के खिलाफ नेपियर में खेले गए पहले वनडे में भारत को आठ विकेट से जीत मिली। इस जीत के हीरो भारतीय आेपनर बल्लेबाज शिखर धवन रहे। इसी के साथ धवन ने एक बड़ा रिकाॅर्ड भी अपने नाम कर लिया। आइए जानें..


कानपुर। भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच नेपियर में खेला गया। विराट सेना ने यह वनडे आठ विकेट से जीता। भारत करी इस जीत के हीरो टीम इंडिया के गब्बर शिखर धवन रहे। धवन ने नाबाद 75 रन बनाकर भारत को जीत दिलाई। इसी के साथ शिखर ने एक बड़ा रिकाॅर्ड और अपने नाम कर लिया। धवन के नाम वनडे क्रिकेट में पांच हजार रन हो गए। यही नहीं बाएं हाथ से खेलते हुए धवन ने संयुक्त रूप से सबसे तेज यह मुकाम हासिल किया।सबसे तेज लेफ्ट हैंड बैट्समैन


क्रिकइन्फो पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, शिखर धवन ने 118 पारियां खेलकर पांच हजार का आंकड़ा छुआ। वह इस मुकाम पर पहुंचने वाले संयुक्त रूप से सबसे तेज लेफ्ट हैंड बैट्समैन है। धवन के अलावा पूर्व कैरेबियाई बल्लेबाज ब्रायन लारा ने भी 118 पारियों में पांच हजार वनडे रन बनाए थे। इस लिस्ट में दूसरा नाम पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का है जिन्होंने 126 पारियों में ये आंकड़ा छुआ था।यहां तेजी से पहुंचने वाले दूसरे भारतीय

शिखर धवन वनडे क्रिकेट में सबसे तेज पांच हजार रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं। धवन से आगे कप्तान विराट कोहली हैं। विराट ने 114 पारियों में ये मुकाम हासिल किया था। अमला के नाम है सबसे तेज पांच हजारी बनने का रिकाॅर्डसाउथ अफ्रीका के दाएं हाथ के बल्लेबाज हाशिम अमला के नाम वनडे इतिहास में सबसे तेज पांच हजार रन बनाने का रिकाॅर्ड दर्ज है। अमला ने सिर्फ 101 पारियां खेलकर यह मुकाम हासिल कर लिया था।न्यूजीलैंड में एक नई गाड़ी से घूम रहे धोनी और कोहली, सड़क पर देखने को नहीं मिलती ये कभीचलते मैच में गिरी बर्फ तो दौड़ आई कार, Ind vs Nz ही नहीं ये 10 मैच भी रोके गए अनोखी वजहों से

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari