आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 में भारत भले ही चार रन से हार गया। मगर इस मैच में टीम इंडिया के गब्बर शिखर धवन का बल्ला जमकर बोला। धवन ने मैच में एक शानदार पारी खेल विराट कोहली को भी पछाड़ दिया है।


कानपुर। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच बुधवार को गाबा मैदान पर खेला गया। मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच चार रन से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। इस रोमांचक मुकाबले में भारत को जीत के लिए 17 ओवर में 174 रन चाहिए था मगर शिखर धवन को छोड़ कोई बल्लेबाज ज्याइा रन नहीं बना सका। बाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज धवन ने 42 गेंदों में शानदार 76 रन की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 2 छक्के और 10 चौके निकले। यह अर्धशतकीय पारी खेलते ही धवन के विराट कोहली का रिकाॅर्ड भी तोड़ दिया।धवन ने तोड़ा कोहली का रिकाॅर्ड
टी-20 इंटरनेशनल में अभी तक एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकाॅर्ड भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम था। क्रिकइन्फो पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, विराट ने साल 2016 में 641 रन बनाए थे मगर अब टीम इंडिया के गब्बर उनसे आगे निकल गए। धवन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 76 रन बनाते ही 2018 में टी-20 क्रिकेट में 648 रन अपने नाम कर लिए। इसी के साथ शिखर धवन विश्व भर में एक साल में सबसे ज्यादा टी-20 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। हालांकि इस सीरीज में अभी दो मैच और बाकी हैं और उम्मीद है धवन 700 का आंकड़ा पार कर जाएंगे।कितने बल्लेबाज हैं धवन के पीछेटी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल आठ बल्लेबाज ऐसे हैं जिन्होंने एक साल में 500 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। इस लिस्ट में तीन तो भारतीय बल्लेबाज हैं।648 - शिखर धवन (2018)641 - विराट कोहली (2016)576 - फखर जमान (2018)567 - रोहित शर्मा (2018)563 - बाबर आजम (2018)520 - मोहम्मद शहजाद (2016)503 - एरोन फिंच (2018)500 - काॅलिन मुनरो (2018)इस साल सबसे ज्यादा बार सस्ते में आउट हुए विराट कोहलीInd vs Aus टी-20 : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की हार के ये 4 हैं खलनायक

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari