India eye clean sweep against as Team India have alrady leading the series with 3-0. Suresh Raina has been called up to the India squad for the fourth Test against Australia as replacement for the injured Shikhar Dhawan.


टीम इंडिया ने सीरीज में 3 टेस्ट जीतकर कंगारुओं को सीरीज में पहले ही मात दे दी है. अब ऑस्ट्रेलिया में मिली क्लीन स्वीप का बदला पूरा करने का सुनहरा मौका है. सीरीज में 3-0 से आगे चल रही टीम इंडिया अगर दिल्ली के कोटला टेस्ट में भी जीत हासिल करती है तो वह कंगारुओं का सीरीज में पहली बार सफाया कर सकती है. ऑस्ट्रेलिया के अगेंस्ट इंडिया ने पहली बार किसी सीरीज में पूरा दबदबा बनाते हुए तीन टेस्ट जीते हैं. धवन की जगह रैना शामिल टीम इंडिया की नई सनसनी शिखर धवन अंगुली की चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के अगेंस्ट फ्राइडे से होने वाले फोर्थ एंड लास्ट टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे. मोहाली टेस्ट मैच में फील्िडंग करते समय धवन के बायें हाथ में फ्रेक्चर हो गया था जिसके कारण उन्हें 6 सप्ताह तक बाहर रहना होगा.  


4 मैचों की सीरीज के लिए शुरुआती टीम में नहीं चुने गए गौतम गंभीर को टीम में शामिल किया गया था, लेकिन पीलिया होने के कारण वह भी उपलब्ध नहीं रहेंगे. धवन के हटने के बाद गौतम गंभीर और सुरेश रैना को लास्ट टेस्ट मैच के लिए टीम में शामिल किया था. गंभीर का दिन में ब्लड टेस्ट किया गया और उन्हें पीलिया निकला. जिस वजह से वे दिल्ली टेस्ट नहीं खेल पाएंगे. चौथे टेस्ट मैच के लिए इंडियन टीम: महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, हरभजन सिंह, आर अश्विन, प्रज्ञान ओझा, भुवनेश्वर कुमार, अजिंक्य रहाणे, अशोक डिंडा, सुरेश रैना, इशांत शर्मा रहाणे कर सकते हैं डेब्यू 15 महीनों से इंडियन टीम के साथ दौरा कर रहे मुंबई के बैट्समैन अजिंक्य रहाणे को आखिरकार टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. 22 मार्च से होने वाले चौथे और आखिरी टेस्ट मैच से बाहर हुए शिखर धवन की जगह रहाणे को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाना लगभग तय है. रहाणे को मिडिल ऑर्डर में उतारे जाने की संभावना है. टीम मैनेजमेंट चेतेश्वर पुजारा से मुरली विजय के साथ पारी का आगाज करने के लिए कह सकता है. प्लेइंग इलेवन में हो सकते हैं बदलाव  

इंडियन कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी ने मोहाली टेस्ट मैच के बाद संकेत दिया था कि सीरीज जीतने के कारण टीम में कुछ बदलाव किए जा सकते हैं. इस बदलाव के तहत हरभजन सिंह या अशोक डिंडा को किसी बॉलर को हटाकर प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. दिल्ली के कोटला मैदान में भी टर्निंग विकेट तैयार किया गया है.

Posted By: Garima Shukla