Varanasi : रजाउद्दीन मेमोरियल डिस्ट्रिक्ट ए डिविजन फुटबॉल लीग में संडे को सादाब के शानदार खेल से शिमला ने जीत हासिल की. उसने इलेवन स्टार को 2-0 से हराया. टीम की ओर से दोनों गोल सादाब ने किये. वहीं 39 जीटीसी और बीवाईएमए के बीच हुआ मैच 1-1 से बराबर पर छूटा.


बदली रणनीति से जीता मैच


शिवपुर मिनी स्टेडियम में शिमला एकेडमी और इलेवन स्टार के बीच हुआ मैच एकतरफा रहा। खेल की शुरुआत में दोनों टीमों ने एक-दूसरे पर हमला शुरू किया। कभी मौका शिमला को मिलता तो कभी इलेवन स्टार मूव बनाता। पहले के मैच में बेस्ट परफॉर्म करने वाली शिमला पूरी तरह से लय में नहीं नजर आयी। उसने गोल करने के कई मौके गंवा दिए। वहीं इलेवन स्टार के डिफेंस ने भी उसके सामने मुश्किल खड़ी की। पहले हाफ में कोई टीम गोल नहीं कर सकी। सेकेंड हाफ में शिमला ने रणनीति में बदलाव किया। प्लेयर्स लम्बे-लम्बे पास से खेलने लगे। इसका फायदा भी जल्द ही टीम को मिला। खेल के 42वें मिनट में अविनाश के पास पर टीम के सादाब ने 30 गज की दूरी से शानदार गोल किया। इसके साथ ही स्कोर 1-0 हो गया। एक गोल से पिछडऩे के बाद इलेवन स्टार ने मैच में वापसी के लिए जोर लगाया। खेल के 65वें मिनट में एक बार फिर बॉल शिमला के प्लेयर्स के पास पहुंची। धर्मेन्द्र पाल के पास पर एक बार फिर सादाब ने गोल किया। इसके साथ स्कोर 2-0 हो गया। यही स्कोर फाइनल रहा।बराबरी पर मुकाबला

इसी ग्र्राउंड पर 39 जीटीसी और बीवाईएमए के बीच मैच हुआ। दोनो टीमों की तैयारी अच्छी थी। एक-दूसरे के खिलाफ हमले किए। पहला मौका जीटीसी को मिला। खेल के दसवें मिनट में टीम के सागर शाही के तेज किक को बीवाईएमए के डिफेंस ने सेव किया। 23वें मिनट में बीवाईएमए के स्ट्राइकर अभिषेक रावत ने गोल करके अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया। फस्र्ट हाफ में यही स्कोर रहा। सेकेंड हाफ में जीटीसी की टीम हावी रही। खेल के 43वें मिनट में सागर शाही ने गोल करके स्कोर 1-1 कर दिया। यही स्कोर फाइनल रहा।

Posted By: Inextlive