शिवसेना ने कमला बेनीवाल को मिजोरम की राज्‍यपाल पद से सस्‍पेंड करने का समर्थन किया. उनका मानना है कि राज्‍यपाल का पद सफेद हाथी बन चुका है.

मुखपत्र सामना द्वारा किया कमेंट
गवर्नर के पद को सफेद हाथी बताते हुये शिवसेना ने कमला बेनीवाल को मिजोरम की राज्यपाल के पद से बर्खास्त करने का समर्थन किया और कहा कि कांग्रेस ने जो बोया है वह काटा. शिवसेना के मुखपत्र सामना में एक संवादकीय में कहा गया है कि पराजित कांग्रेसी नेता बेनीवाल को हटाये जाने पर आंसू बहा रहे हैं और इसे बदले की राजनीति बता रहे हैं. उन्होंने कहा है कि इस पर सहमति है कि राज्यपाल का पद संवैधानिक है, लेकिन अधिकतर सालों में देश पर शासन करने वाली कांग्रेस ने अपने फायदे के लिये इसका गलत इस्तेमाल किया और राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को नुकसान पहुंचाया.
राज्यपाल का पद बना सफेद हाथी
सामना में यह भी कहा गया है, सच तो यह है कि राज्यपाल का पद अब सफेद हाथी बन गया है. हमें फैसला करना चाहिये कि इन सफेद हाथियों का कैसे लालन पालन होना चाहिये और उनके लिये कितना संघर्ष करना होगा. इसमें बेनीवाल पर भी हमला किया गया है. इन्होंने दावा किया है कि जब बेनीवाल गुजरात की राज्यपाल थीं तो वह जयपुर जाने के लिये बेरोकटोक सरकारी विमान और हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल करती थीं. सामना का कहना है कि बेनीवाल ने 69 बार हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल किया. इस तरह के अत्यधिक खर्चे से सरकारी खजाने पर 1200 करोड़ रुपये का बोझ पड़ा.    

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari