शिवसेना ने आने वाले लोकसभा इलेक्शंस के लिए यूपी की 20 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं.


नहीं है मोदी के खिलाफशिवसेना ने उत्तर प्रदेश की बीस सीटों पर अपने लोकसभा प्रत्याशी उतारने की घोषणा की है. हालांकि पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे ने ट्वीट कर उन कयासों पर विराम लगा दिया है. जिसमें भाजपा के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह के खिलाफ उम्मीदवार उतारने की बात कही जा रही थी.राज ठाकरे के एनडीए में शामिल होने की बात


आदित्य ठाकरे ने अपने ट्वीट में साफ कर दिया है कि शिवसेना मोदी-राजनाथ के खिलाफ अपना कोई प्रत्याशी नहीं उतार रही है. शिवसेना द्वारा यूपी में भाजपा के बड़े नेताओं के खिलाफ भी अपने प्रत्याशी उतारने की बातें उस वक्त सामने आने लगी थीं. जब भाजपा नेता नितिन गडकरी और एमएनएस नेता राज ठाकरे के बीच एनडीए में शामिल होने को लेकर चर्चाएं जोरों पर थीं. शिवसेना ने साफतौर पर कहा है कि भाजपा के साथ उसका गठबंधन सिर्फ महाराष्ट्र तक ही सीमित है. यही वजह है कि वो यूपी में अपने प्रत्याशी उतार रही है. राज ठाकरे से नजदीकियों के चलते कुछ समय के लिए भाजपा और शिवसेना में खटास भी पैदा हो गई थी. शिवसेना प्रमुख ने साफतौर पर कह दिया था कि मनसे के लिए संप्रग में कोई जगह नहीं है.

Hindi news from National news desk, inextlive

Posted By: Subhesh Sharma