मंत्रालय में प्रतिनिधित्व को लेकर शिवसेना की नाराजगी खत्म


अनंत गीते ने बुधवार को भारी उद्योग मंत्री का कार्यभार संभालने का फैसला किया. वे शिवसेना के टिकट पर निर्वाचित हुए थे. उनके इस फ़ैसले के बाद विभागों के आवंटन को लेकर शिवसेना और बीजेपी के बीच व्याप्त मतभेद दूर हो गए.मंगलवार को गीते ने कार्यभार ग्रहण नहीं किया था. इस बात की अटकलें लगायी जा रही थी कि शिवसेना मोदी सरकार में कम प्रतिनिधित्व मिलने से नाराज है.भाजपा के सबसे पुराने सहयोगियों में से एक शिवसेना के वर्तमान में 18 सांसद हैं पर मोदी सरकार में केवल गीते को ही मंत्री बनाया गया है. सूत्रों के अनुसार, शिवसेना में इस हात को लेकर नाराज़गी थी पर अह यह मामला सुलझता दिख रहा है.शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत की और इस बातचीत को संतोषजनक बताया.
गीते ने बताया कि प्रधानमंत्री के साथ ठाकरे की बातचीत के बाद यह निर्णय किया गया.जब उनसे पुछा गया कि क्या पार्टी विभागों के आवंटन को लेकर अभी भी नाखुश है तो गीते ने कहा, अब हम नाखुश नहीं हैं. उन्होंने कहा बाद में जब मंत्रिमंडल का विस्तार होगा, तो पार्टी इस मामले को देखेगी.

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari