ALLAHABAD: शिवकुटी थाना क्षेत्र के तेलियरगंज स्थित फरूखाबाद कोल्ड स्टोरेज में शुक्रवार शाम करीब पांच बजे गैस का रिसाव होने से हड़कंप मच गया।

कोल्ड स्टोरेज के कर्मियों ने मामले की जानकारी मालिक रवींद्र गुप्त को दी। गैस के दुर्गध से कोल्ड स्टोरेज के आस-पास लोगों की भीड़ लग गई। अनहोनी की आशंका से सभी काफी सहमे हुए थे। लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। आननफानन में पहुंची पुलिस ने इस बात की जानकारी चीफ फायर अफसर इंदु कुमार तिवारी को दी। खबर मिलते ही फायर कर्मियों के साथ वह मौके पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद फायर कर्मियों ने गैस के रिसाव को बंद किया। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। चीफ फायर अफसर ने बताया कि ठंड व कोहरे की वजह से टैंक में मौजूद अमोनिया नामक गैस जम गई थी। टैंक का एक नट ढीला होने की वजह से गैस रिस रही थी। हालांकि उस नट को अब टाइट कर दिया गया है। गैस का रिसाव बंद हो गया है।

Posted By: Inextlive