-सामाजिक संगठनों का समर्थन मिलने से उत्साहित शिवपाल बोले, जल्द करेंगे राष्ट्रीय व प्रदेश कार्यकारिणी का गठन

LUCKNOW

'मुलायम सिंह का आशीर्वाद मेरे साथ है, अब कदम वापस नहीं खीचूंगा' यह कहना है हाल ही में समाजवादी सेक्युलर मोर्चा का गठन करने वाले शिवपाल यादव का। वे मंगलवार को श्रीकृष्ण वाहिनी के राज्य प्रतिनिधि सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। सामाजिक संगठनों के लगातार मिल रहे समर्थन से उत्साहित शिवपाल ने सेक्युलर मोर्चा की राष्ट्रीय व प्रदेश कार्यकारिणी को जल्द गठित करने की भी घोषणा की। जोरदार नारेबाजी के बीच शिवपाल को सम्मेलन में भावी मुख्यमंत्री भी घोषित कर दिया गया।

जीत धर्म की ही होगी

श्रीकृष्ण वाहिनी के राज्य प्रतिनिधि सम्मेलन को संबोधित करते हुए शिवपाल सिंह यादव ने अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए कहा कि उन्हें कभी पद की लालसा नहीं रही। यही वजह रही कि लंबे संघर्ष के बाद आखिरकार 1994 में उन्हें तब विधायक बनने का मौका मिला जब नेताजी केंद्र की राजनीति करने लगे। अखिलेश पर तंज करते हुए उन्होंने कहा कि आज हालात बदल गए हैं, अब तो लोग तुरंत बड़ा पद चाहते हैं। उन्होंने कहा कि समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के गठन में इन बातों का ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की आजीवन सेवा के बदले में कोई पद नहीं मांगा। बस सम्मान मांगा था। मैं नहीं चाहता था कि अलग होकर कभी चुनाव लड़ूं। अब तैयारी शुरू कर दी है। जल्द ही मंडल प्रभारी के साथ हर जिले की कार्यकारिणी गठित कर दी जाएगी। सम्मेलन में निषाद संघ के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश निषाद, सामाजिक उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष रामबाबू रस्तोगी, सामाजिक न्याय मोर्चा के संयोजक मनोज यादव, यादव सेना के अध्यक्ष शिवकुमार यादव, राष्ट्रीय यादव सेना के अध्यक्ष मनोज यादव प्रमुख रूप से मौजूद थे।

Posted By: Inextlive