प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने रविवार को पांच और उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। वहीं शनिवार को खुद फीरोजाबाद से प्रसपा के शिवपाल सिंह यादव ने अपना पर्चा भरा है ।

lucknow@inext.co.in
LUCKNOW: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने रविवार को पांच और उम्मीदवार घोषित कर दिए। पार्टी के महासचिव आदित्य यादव ने उप्र की आंवला सीट के अलावा मध्य प्रदेश की चार सीटों पर उम्मीदवारों की सूची जारी की। सूची के मुताबिक आंवला में सुनील यादव जबकि मध्य प्रदेश के जबलपुर से देवेंद्र यादव, भिंड से मदन छिलवार, होशंगाबाद से भवानी शंकर सैनी उर्फ मोनू सैनी और टीकमगढ़ से कामता प्रसाद कोरी उर्फ केपी वर्मा पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार होंगे।
शिवपाल ने कराया नामांकन
वहीं बता दें कि तीसरे चरण के चुनाव के लिए शनिवार को मुरादाबाद, संभल, फीरोजाबाद, मैनपुरी, एटा (कासगंज), बदायूं तथा आंवला (बरेली) में एक-एक प्रत्याशी ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। नामांकन करने वालों में मुख्य रूप से मुरादाबाद से भारतीय हरित पार्टी के दिले राम संभल से भाजपा के परमेश्वर लाल, फीरोजाबाद से प्रसपा के शिवपाल सिंह यादव, मैनपुरी से तेज प्रताप, एटा से भाजपा के राजवीर सिंह, बदायूं से कांग्रेस के सलीम इकबाल शेरवानी व आंवला से निर्दलीय उम्मीदवार प्रीति कश्यप शामिल हैं।

शिवपाल ने बेल पर आए विजय कुमार मिश्रा को दिया टिकट, 10 उम्मीदवारों का ऐलान

लोकसभा चुनाव 2019 : तीसरे चरण में अब तक 14 नामांकन, यूपी में शिवपाल, राजवीर और तेजप्रताप ने भरा पर्चा

Posted By: Shweta Mishra