- कॉलेज परिसर में शूटिंग रेंज का भी शुभारंभ

- फरियादियों से काबीना मंत्री ने बनाए रखी दूरी

Meerut : उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री शिवपाल यादव ने गुरुवार को हस्तिनापुर रोड स्थित एसवीएस कॉलेज में तीन सौ बेड के अस्पताल का शिलान्यास किया. साथ ही शूटिंग रेंज का भी शुभारंभ किया. काबीना मंत्री लगभग दो घंटे तक कॉलेज परिसर में मौजूद रहे, लेकिन इस दौरान उन्होंने पार्टी नेताओं व फरियादियों से दूरी बनाए रखी.

शूटिंग रेंज का भी शुभारंभ

गुरुवार को पूर्वाह्न करीब साढ़े क्क् बजे काबीना मंत्री शिवपाल यादव का हेलीकॉप्टर हस्तिनापुर रोड स्थित एसवीएस कॉलेज मैदान में उतरा. हॉस्पिटल के शिलान्यास करने शिवपाल यादव कार से परिसर पहुंचे. उनके स्वागत में पंडितों ने शंखनाद किया. इसी क्रम में शिवपाल ने ईट रखकर अस्पताल का शिलान्यास किया. इसके बाद कॉलेज परिसर में ही शूटिंग रेंज का भी शुभारंभ किया. बहरहाल, इस दौरान कई नेताओं ने शिवपाल यादव से मिलने की कोशिश की, लेकिन सीओ ने उन्हें पास फटकने तक नहीं दिया. डीएम पंकज यादव, एसएसपी डीसी दूबे, एडीएम प्रशासन एके उपाध्याय, एडीएम वित्त गौरव वर्मा, एसडीएम मवाना व सरधना समेत लोक निर्माण विभाग तथा सहकारी विभाग के उच्चाधिकारी, विधायक प्रभुदयाल वाल्मीकि, कॉलेज चेयरमैन विजेंद्र सिंह, कुलदीप उज्ज्वल, अतुल प्रधान, इलियास कुरैशी व ¨पटू राणा आदि मौजूद थे.

फरियादियों से किया किनारा

जिला किसान सभा के पदाधिकारी व अन्य फरियादियों से मंत्री ने पूरी तरह दूर बनाए रखी. पुलिस अधिकारियों ने फरियादियों को मुलाकात करने से रोक दिया. करीब दो घंटे के बाद मंत्री शिवपाल यादव लौट गए.

धूप में घंटों खड़े रहे बच्चे

मंत्री के स्वागत के लिए विद्यालय ने छात्र-छात्राओं को सुबह दस बजे ही तैयार कर दिया था. मंत्रीजी साढ़े ग्यारह बजे पहुंचे. इस दौरान पसीने से तरबतर बच्चे तेज धूप में भूखे-प्यासे खड़े रहे.

मावा क्, अस्पताल का शिलान्यास करने मंत्री शिवपाल यादव.

मावा ख् : सुरक्षा में चूक : जब मंत्री अंदर नेताओं से बात कर रहे थे तो धूप में खड़ी उनकी कार को छोड़ कर सुरक्षाकर्मी नदारद रहे.

मावा फ् : चंद कदम की दूरी पर मंत्री के कार्यक्रम के कारण चहल-पहल थी. मगर ये सज्जन बेफिक्र आराम फरमा रहे थे.

Posted By: Lekhchand Singh