भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट प्रेमियों के बीच ना जाने क्यों एक ना खत्म होने वाला तकरार नजर आता है तभी तो भारतीय क्रिकेटर की जरा सी तारीफ कर देने पर ही पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस ने तो शोएब अख्तर को ही आड़े हाथों ले लिया।

पाक टीम के साथ इंडियन टीम और रोहित शर्मा को दी बधाई
कानपुर। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भारत की शानदार जीत के बाद इंडियन क्रिकेट फैंस तो काफी खुशी मना रहे हैं लेकिन दूसरी ओर पाकिस्तान के रावलपिंडी एक्सप्रेस कहे जाने वाले शोएब अख्तर द्वारा भारतीय टीम की इस जीत पर खुशी जताना उनके लिए भारी पड़ गया है। दरअसल शोएब अख्तर ने रिसेंटली एक ट्वीट करके पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीतने पर बधाई दी थी। बस उनसे गलती यह हो गई कि पाकिस्तानी टीम को बधाई देने के साथ ही शोएब ने भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज जीतने पर भी बधाई दे दी। और तो और शोएब ने इस जीत के हीरो रहे रोहित शर्मा के शतक को लेकर उनकी भी तारीफ कर दी। फिर क्या था, उनका ऐसा करना ही पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस को नाराज़ कर गया और पाकिस्तान के तमाम क्रिकेट फैंस Twitter पर उन्हें ट्रोल करने में जुटे गए।

ट्वीट में रोहित शर्मा की तारीफ सुनकर पाकिस्तान के एक क्रिकेट फैन शोएब अख्तर से कहा कि क्या आप पाक क्रिकेटर फखर जमां की तारीफ नहीं कर सकते थे, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 46 गेंदों में 91 रनों की धासू पारी खेली थी।

एक फैन ने कहा कि रोहित शर्मा की तारीफ कर सकते हैं लेकिन फखर जमां की नहीं, आखिर क्यों? किसी फैन ने तो गुस्से में शोएब से यह तक कह दिया कि जाकर रोहित शर्मा को गोद में उठा लीजिए।


एक फ्रेंड ने शोएब से कहा कि अगर फखर जमां का नाम लेते तो कौन सा उन्हें फांसी हो जाती यह उन्हें जेल भेज दिया जाता है। अरे जनाब अपने प्लेयर्स का हौसला भी बढ़ाना चाहिए।


आपको बता दें कि शोएब को ट्रोल कराने वाली उनकी इस मिलीजुली बधाई वाली ट्वीट के पीछे वजह यह थी कि जिस दिन भारत ने इंग्लैंड को आखिरी मुकाबले में 7 विकेट से हराया था, उसी दिन पाकिस्तान ने भी ऑस्ट्रेलिया को सीरीज में हराया था। ऐसे में शोएब अख्तर ने एक ही साथ दोनों टीमों को बधाई दे डाली, लेकिन इससे पाक क्रिकेट फैंस नाराज हो गए और उन्होंने शोएब की स्पोर्ट्स स्पिरिट की धुलाई कर डाली।

सिर्फ 3 भारतीय लगा पाए टी-20 शतक, रोहित ने लगाए तीन बार तो कोहली कर रहे इंतजार

रोहित शर्मा ने यूं जीता सबका दिल, T20 का तीसरा शतक समर्पित कर दिया 'सूडान' को!

Posted By: Chandramohan Mishra