श्री हनुमान मंदिर कमेटी की ओर से निकाली गई शोभा यात्रा

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: कैंट के सदर बाजार में क्षेत्र में स्थित श्री हनुमान मंदिर कमेटी की ओर से वार्षिक प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन बुधवार को किया गया. इस मौके पर मंदिर प्रांगण में दोपहर दो बजे सुंदरकांड पाठ से समारोह की शुरुआत हुई. इसके बाद शाम सात बजे हवन यज्ञ से आहूति देने के साथ समापन हुआ. इसके बाद श्री हनुमान जी की भव्य व विशाल शोभायात्रा की शुरुआत हुई.

बड़ी संख्या में शामिल हुए भक्त

शोभायात्रा में सैकड़ों की संख्या में भक्तों की टोली पवनपुत्र के भजनों पर नाचते गाते हुए शामिल हुई. इस दौरान बग्घी के रथ पर विराजे हनुमान जी सभी को रास्ते भर आशीष देते चल रहे थे. लोग अपने-अपने घर की छतों से खड़े होकर रथ पर सवार हनुमान जी का स्वागत पुष्प वर्षा से करते रहे. शोभा यात्रा के आगे डीजे पर भक्ति गीतों पर लोग झूम रहे थे. रोड लाइट, भांगड़ा, धमाल बैंड शोभा यात्रा का मुख्य आकर्षण रहे. शोभा यात्रा मंदिर प्रांगण से उठकर क्षेत्र में भ्रमण करते हुए मैना लाल चौराहा, अम्बेडकर पार्क चौराहा होते हुए अशोक नगर बाबा चौराहा से घूमते हुए देर रात वापस मंदिर प्रांगण में पहुंचकर समाप्त हुई. जहां सिटी के कलाकारों ने विभिन्न कार्यक्रमों की मोहक प्रस्तुति दी. इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग मंदिर प्रांगण में डटे रहे .

Posted By: Vijay Pandey