जीत का दवाब या चूक कुछ भी कहिए पर बिलबाओ मास्टर्स चेस प्रतियोगिता में पिछले चैंपियन भारत के विश्वनाथन आनंद को उनके डच प्रतिद्वंदी अनीश गिरी ने हैरान करने वाली मात दे दी है।


तीन ड्रा बाजियों के बाद मात पिछली बार चैम्पियन रहे भारतीय शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद को बिलबाओ मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट के चौथे दौर में नीदरलैंड के अनीश गिरी के हाथों अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा है। मैच की तीन बाजियां ड्रा खेलने के बाद आनंद को गिरी के खिलाफ चौथे दौर में शुरूआती चूक का खामियाजा भुगतना पड़ा। गिरी ने भाग्य से मिले अवसर का भरपूर फायदा उठाया और 37वीं चाल के बाद ही आनंद को मात दे दी। यह क्लासिकल शतरंज में गिरी के हाथों आनंद की पहली हार है। अंक तालिका


गिरी अब अमरिका के वेसले सो के साथ छह अंक लेकर शीर्ष पर हैं। इस टूर्नामेंट में जीत पर तीन अंक और ड्रा पर एक अंक मिलता है। वेसले ने चीन के लिरेन डिंग से ड्रा खेला जो 3 अंक लेकर अब आनंद के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं। अब टूर्नामेंट के सिर्फ दो दौर बाकी है जिसमें आनंद को वेसले के खिलाफ सफेद मोहरों से खेलना है जबकि डिंग के सामने वह काले मोहरों से खेलेंगे। आनंद पर था जीत का दबाव

पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद पर आखिरी चरण में बिलबाओ मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट में खिताब बरकरार रखने के लिए सकारात्मक नतीजे देने का भारी दबाव था। पहले मुकाबले में भी अनीश के खिलाफ जीत के करीब पहुंचकर उन्होंने ड्रॉ खेला था। यही हाल चीन के लिरेन डिंग के खिलाफ दूसरी बाजी में हुआ। तीसरी बाजी में वेसले सो ने उन्हें ड्रॉ पर रोका।

inextlive from Sports News Desk

Posted By: Molly Seth