Allahabad: टशन थी. कोई किसी से कम नहीं था. दोनों के पास अवैध तमंचे थे. हर कोई अपने भाई व साथी के लिए जान लेने व देने को तैयार था. जरा सी बात हुई और दोनों ग्रुप आमने-सामने आ गए. फिर क्या था. दोनों ओर से चलने वाली गोलियों की तड़तड़ाहट से स्पॉट खून से लाल हो गया. एक युवक की मौत और दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. इस सनसनीखेज घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बसों में तोडफ़ोड़ व रोड जाम कर अपना विरोध जताया.

 

भरी बाजार में आए आमने-सामने

वसीमुद्दीन सोरांव के चंदापुर गांव के रहने वाले हैं। तीन बेटों में बड़ा मो। सबी अख्तर (19) फाफामऊ में ईट और बालू का बिजनेस करता था। ट्यूजडे को किसी बात को लेकर सोरांव के रहने वाले राकेश यादव से उसकी भिड़ंत हो गई। करीब चार बजे दोनों ग्रुप मार्केट में आमने-सामने हो गए। सबी की तरफ से कुछ लड़के तमंचा लेकर पहुंचे तो दूसरी ओर राकेश के साथी भी तमंचा से लैस थे. बातों-बातों में चली गोलियां
स्टाइल पूरा फिल्मी था। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो इस दौरान उनके बीच गाली-गलौज होने लगी। तभी किसी ने गोली चला दी। गोली राकेश के पेट में जा लगी। गोली चलाने का आरोप सबी के रिलेटिव कौसर पर है। राकेश के पेट में गोली लगी वह खून से लथपथ हो गया। गोली का जवाब गोली से मिला। राकेश के साथियों ने भी गोली चला दी। एक गोली सबी को लगी तो दूसरी कौसर को। खूनी खेल शुरू होने से वहां हड़कंप मच गया। सबी के परिचित उसे लेकर हॉस्पिटल भागे लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। कौसर को बेली हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। राकेश यादव के पेट में गोली लगने से उसकी हालत सीरियस होती गई। उसे शहर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. शुरू हो गई तोडफ़ोड़
सबी की मौत की जानकारी उसके परिवार वालों को हुई तो उनके होश उड़ गए। देखते ही देखते गांव वाले सड़क पर पहुंच गए। उनका आक्रोश बढ़ता गया। कुछ देर बाद ही लखनऊ हाईवे पर वे जमा होने लगे। पुलिस भी पहुंच गई थी लेकिन स्थिति अनकंट्रोल्ड हो गई। कुछ लड़के अपना गुस्सा जताते हुए रोडवेज की बसों को अपना शिकार बनाने लगे। हाईवे से गुजरने वाली बसों पर पथराव में प्रयाग डिपो की दो बसें क्षतिग्रस्त कर दी गईं। संयोग अच्छा था कि किसी पैसेंजर को चोट नहीं आई. रोड जाम का असर यहां भी
तोडफ़ोड़ के साथ-साथ स्थानीय लोगों ने विरोध जताते हुए हाईवे जाम कर दिया। आने जाने वाली गाडिय़ां वहीं थम गई। आक्रोशित मॉब के आगे किसी का वश नहीं चला। पुलिस भी वहां पहुंच गई। एसपी गंगा पार मॉब को समझाने में लगे रहे। उन्होंने आश्वासन दिया कि गोली चलाने वालों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जा रही है। लेकिन, मॉब का गुस्सा शांत नहीं हो रहा था। करीब आधे घंटे तक हाईवे जाम रहा। जिसका साइड इफेक्ट यह रहा कि शहर के तेलियरगंज एरिया में भी दो घंटे तक लोगों को जाम के झाम से जूझना पड़ा। रोड जाम खत्म होने के बाद भी घंटों तक तेलियरगंज और फाफामऊ के बीच गाडिय़ां फंसी रहीं. 

 

Posted By: Inextlive