MEERUT : वेस्ट यूपी में शूटर्स नई बात नहीं है. अक्सर वारदातों में खूंखार शूटर्स का नाम सामने आता है लेकिन पवित्र मैत्रेय हत्याकांड में अपराध का एक नया चेहरा सामने आया है.

वेस्ट यूपी में शूटर्स नई बात नहीं है। अक्सर वारदातों में खूंखार शूटर्स का नाम सामने आता है, लेकिन पवित्र मैत्रेय हत्याकांड में अपराध का एक नया चेहरा सामने आया है। सूत्रों की माने तो इस वारदात को अंजाम देने के लिए पूर्वांचल से दो शूटर स्पेशली यहां बुलाए गए थे और उनकी मदद कर रहा था एक लोकल शूटर। तीनों ने कई दिनों से मैत्रेय की गतिविधियों पर निगाह रखी और मौका मिलते ही उसे उड़ा दिया। अब पुलिस शूटर्स के लिंक खंगाल रही है। गौर करने वाली बात ये भी है कि पुलिस ने अभी तक एक भी शूटर का स्कैच जारी नहीं किया है

पुलिस को भाड़े के शूटर्स की तलाश
गैलेक्सी कम्यूनिकेशन के मैनेजर पवित्र मैत्रेय के मर्डर को पांच दिन बीत गए हैं। अब तक की तहकीकात में पुलिस केस के खुलासे तक पहुंचने का दावा कर रही है। लेकिन हत्या में शामिल शूटर पकड़ में नहीं आए हैं। पवित्र का मर्डर केबल कारोबार में बाहुबलियों और कुख्यात बदमाशों की एंट्री का भी इशारा कर रहा है जो काफी समय से इस धंधे में जबरन पैठ बनाने में लगे थे। यह हत्या केबल कारोबार में जमे जमाए उन लोगों को डराने के लिए भी था ताकि वो चुपचाप उनके रास्ते से हट जाएं।

कई को पकड़ा
गैलेक्सी कम्यूनिकेशन के मैनेजर पवित्र मैत्रेय को आरजी इंटर कॉलेज के सामने बाइक सवार तीन बदमाशों ने गोलियों से भून दिया था। पवित्र को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया था। पुलिस ने शूटर्स की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं। वांटेड और क्रिमिनल्स को पकडऩे में पुलिस जुटी हुई है। कई ऐसे क्रिमिनल्स हाथ भी आए जो जिनकी पहले आपराधिक हिस्ट्री रही है। लेकिन पवित्र मैत्रेय के असली शूटर्स तक पुलिस नहीं पहुंच पाई है।

मारने वाले पूर्वांचल के
इस मर्डर केस में पुलिस कुछ ढीली सी नजर आ रही है। पवित्र के मर्डर के दौरान सुनील यादव नाम का एक व्यापारी भी घायल हुआ है। जिसको पेट में गोली लगी है। पुलिस ने उससे शूटर्स के बारे में पूछताछ की है। उनका हुलिया भी पूछा लेकिन उसके बताए अनुसार शूटर्स के स्कैच तैयार नहीं कराए गए। वहीं पुलिस सूत्र इस हत्या में भूपेंद्र बाफर के शूटर्स का होना बता रहे हैं। पुलिस के अनुसार इस वारदात में मुजफ्फरनगर, बागपत या हरियाणा साइड के होने की संभावना है, जबकि सूत्रों के अनुसार पवित्र मैत्रेय पर गोली चलाने वाले शूटर्स में एक मेरठ का और दो पूर्वांचल के बताए जा रहे हैं। हेलमेट वाला शूटर मेरठ का बताया जा रहा है। बाकी दो पूर्वांचल से हायर किए गए थे। इन सभी को सुपारी दी गई थी।

डर के लिए मर्डर
सूत्रों की मानें तो यह मर्डर केबल के धंधे में कुख्यातों की एंट्री का भी संकेत है। मुनाफे के इस धंधे में करोड़ों का खेल होता है। जो कुख्यात और बाहुबली छिछली सरकार के समय में गायब हो गए थे वे एक बार फिर एंट्री के लिए खड़े हो रहे हैं। मुजफ्फरनगर, मोदीनगर, मेरठ और बागपत में केबल नेटवर्क का बड़ा धंधा है। जो हमेशा बड़े धुरंधरों के हाथों में रहा है। इसके चलते एक बार फिर इस धंधे में बाहुबलियों और कुख्यातों की घुसपैठ संभव है। कहा  रहा है कि पवित्र मैत्रेय की हत्या केबल के धंधेबाजों में डर बैठाने के लिए भी की गई है।

हो सकते हैं कई मर्डर
पुलिस इस मर्डर केस में खुलासे तक पहुंचने का दावा करते हुए जल्द ही खुलासा करने को कह रही है। पुलिस सूत्रों की मानें तो हत्या में भूपेंद्र बाफर के शूटर्स शामिल हैं। लेकिन शूटर्स पकड़ में नहीं आए हैैं। अगर कुख्यात इस इस धंधे में पैठ बनाने में हैैं तो आशंका इस बात की भी है कि केबल वार और भी तेज हो सकती है।

Posted By: Inextlive