Filmmaker Farhan Akhtar has traveled places for his films. Be it Goa for Dil Chahta Hai Ladakh for Lakshya or Spain for Zindagi Na Milegi Dobara. However it was his experience in Ladakh that changed him as a person


फिल्मकार फरहान अख्तर ने अपनी फिल्म 'दिल चाहता है' के लिए गोवा, 'लक्ष्य' के लिए लद्दाख और 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' के लिए स्पेन की यात्रा की। लेकिन उनका कहना है कि लद्दाख में हुए अनुभव ने उन्हें बदल दिया.एचबीएससी बैंक के 'मेक माय ट्रिप क्रेडिट कार्ड' लांच के मौके पर 39 वर्षीय फरहान ने कहा कि 'लक्ष्य' की शूटिंग के सिलसिले में हम पांच महीनों तक लद्दाख में रूके. स्वयं को पर्यावरण के अनुकूल बनाना आपको बहुत कुछ सिखाता है, यह भी बताता है कि यदि आप कोई काम करना चाहते हैं, तो आप उससे क्या हासिल करने में सक्षम हैं। इस चीज ने मुझे व्यक्ति के रूप में पूर्णत: बदल दिया.


उन्होंने कहा कि मैं समझता हूं कि लद्दाख में जाने से पहले और लौटने के बाद मैं बिल्कुल अलग तरह था और वहां से लौटने के बाद मैं बिल्कुल बदल गया। भले ही फरहान ने दुनिया भर में यात्रा की हो, लेकिन उनका कहना है कि विश्व में भारत जैसा कोई दूसरा स्थान नहीं है. खासतौर पर भोजन के मामले में भारत का कोई मुकाबला नहीं है.

दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही 'डॉन 2: द किंग ईज बैक' के निर्देशक फरहान ने बताया कि भारत में प्रत्येक पांच या 10 किलोमीटर की दूरी पर आपको खाने के लिए कुछ ना कुछ अलग मिल जाएगा. हर स्थान का अपना एक अलग जायका और भोजन पकाने का तरीका है.वह राकेश ओम प्रकाश मेहरा की 'भाग मिल्खा भाग' में भारतीय एथलीट मिल्खा सिंह का किरदार निभाते नजर आएंगे. फिल्म की शूटिंग मार्च में शुरू हो जाएगी.

Posted By: Garima Shukla