-लूकरगंज में व्यापारी के घर हुई लाखों रुपए व ज्वैलरी की चोरी का खुलासा

PRAYAGRAJ: इलेक्ट्रानिक पार्ट के व्यापारी जयकिशन बाघवानी के घर चोरी करने वाला शख्स कोई और नहीं उसकी दुकान का नौकर मनीष ही था. कई बार वह दुकान से उसके घर जा चुका था. उस पर पूरे परिवार का विश्वास जम चुका था. करीब दो माह पूर्व ही उसने नौकरी छोड़ दी थी. उसे सब पता था कि घर में पैसे कहां रखे जाते हैं. नौकरी छोड़ने के बाद वह उसने घर में चोरी का मन बना लिया. पांच जून की रात उसने अपने मंसूबे को अंजाम दे डाला. व्यापारी की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस ने मनीष को घनश्याम नगर रेलवे कॉलोनी के पास मंदिर से गिरफ्तार कर लिया. इसके कब्जे से पुलिस को चोरी किए हुए नकद रुपए व गहने भी मिले हैं.

दो माह पूर्व छोड़ चुका था नौकरी

खुल्दाबाद एरिया के लूकरगंज निवासी जयकिशन बाघवानी पुत्र अशोक कुमार बाघवानी इलेक्ट्रॉनिक पार्ट के व्यापारी हैं. बताते हैं कि उनकी दुकान में दो माह पूर्व धनमगंज एरिया के बिछवा का पुरवा शिवजी मंदिर के पास निवासी मनीष यादव पुत्र अंतलाल नौकरी करता था. करीब दो महीने पूर्व वह नौकरी छोड़ कर जा चुका था. पांच जून की रात व्यापारी का पूरा परिवार निमंत्रण में गया हुआ था. पुलिस के मुताबिक इस बीच मनीष जेनरेटर के टीनशेड से चढ़कर घर में जा पहुंचा. कमरे में रखे आलमारी का लॉकर तोड़कर वह पांच लाख दस हजार रुपए और जेवरात लेकर चंपत हो गया. लौटने पर जयकिशन को घर में हुई चोरी की जानकारी हुई. उनकी तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस चोर की तलाश में थी.

यह हुआ बरामद

05 लाख, 05 हजार 400 रुपए नकद,

23 सिक्के चांदी के

02 अंगूठी

चांदी के बिस्किट

मंगल सूत्र

प्रॉपर्टी के कागजात

वर्जन

मनीष को पुलिस ने पकड़ा तो मामला खुल गया. उसने चोरी बात कबूल करते हुए चुराए हुए सामानों की बरामदगी भी कराई.

अतुल शर्मा

एसएसपी, प्रयागराज

Posted By: Vijay Pandey