Patna: शहर के हॉट प्लेस मौर्या लोक में हर दिन चार से पांच करोड़ की मार्केटिंग होती है. लेकिन बुधवार को इस पर ब्रेक लगा रहेगा.


शॉपकीपर अपना शटर डाउन रखेंगेयह ब्रेक कोई और नहीं बल्कि खुद मौर्या लोक शॉपकीपर एसोसिएशन की ओर से लगाया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए एसोसिएशन के राजेश कुमार उर्फ डब्लू ने कहा कि अपनी मांगों के साथ चार-पांच सौ शॉपकीपर अपना शटर डाउन रखेंगे। इस दौरान यहां चलने वाले गवर्नमेंट ऑफिसेस के कामकाज को भी बाधित किया जाएगा। मेंटेनेंस के नाम पर घोटाला


एक दिन की स्ट्राइक को लेकर एसोसिएशन के मेंबर ने बताया कि मौर्या लोक के साथ लगातार दुव्र्यवहार हो रहा है। यहां के मेंटेनेंस के नाम पर जमकर घोटाला हो रहा है। हमारी मांग है कि मेंटेनेंस घोटाला के दोषी पर कार्रवाई की जाए, विजिलेंस से जांच करवाई जाए, ऑफिसर्स को निलंबित किया जाए। इसके अलावा आसपास से इंक्रोचमेंट हटे और पार्किंग की व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए। जानकारी हो कि मौर्या लोक कांप्लेक्स में मेंटेनेंस, सफाई और हाईजीन को लेकर एसोसिएशन आवाज उठाता रहा है।बेतरतीब पार्किंग और जाम

मौर्या लोक में हर दिन हजारों लोगों का आना जाना होता है। पांच सौ दुकानों में कई ब्रांडेड कंपनी के शो रूम से लेकर रिटेल की दुकानें हैं। सुबह से शाम तक यहां की रौनक देखते बनती है। इसके बावजूद हजारों गाडिय़ों की पार्किंग की व्यवस्था नहीं है। लिहाजा जाम से जूझरना पड़ता है।

पानी और ट्वॉयलेट नहीं इस मार्केटिंग कांप्लेक्स में पीने के पानी और ट्वॉयलेट की व्यवस्था नहीं है। पीछे ट्वॉयलेट खुले होने और गंदगी से उधर से चलना भी दुश्वार है। कई जगहों पर अंदर की सड़कें टूटी हैं। इससे जलजमाव की प्राब्लम भी है।

Posted By: Inextlive