- नाला के किनारे दीवार चला बनाई थी दुकान

- अलहदादपुर में शॉपकीपर्स को हुआ नुकसान

GORAKHPUR : अलहदादपुर में नाले से सटी दीवार के सहारे बनी दुकानें अचानक ढह गई। इसके लिए दुकानदारों ने जीएमसी को जिम्मेदार ठहराया। लोगों ने कहा कि दुकान ढहने की आशंका जताते हुए पहले शिकायत की गई थी, लेकिन जीएमसी के अफसरों ने इस पर कार्रवाई नहीं की।

बेतियाहाता चौराहे के पास पशु अस्पताल से सटे नगर निगम की शॉप्स है जिसमें बेतियाहाता निवासी रास बिहारी ने आकाश जनरल स्टोर्स खोला था। जबकि फलमंडी निवासी शिव कुमार सिंह की जनरल मर्चेट की दुकान थी। बताया जाता है कि करीब क्भ् साल पहले इन लोगों ने शॉप जीएमसी से ली थी, लेकिन जीएमसी कोई सुविधाएं नहीं दे रहा था। दुकान के पीछे से गुजरने वाला नाला ढहने से अचानक मंडे को दो दुकानें गिर गई। अन्य दुकानों पर भी खतरा बना हुआ है।

Posted By: Inextlive