क्त्रन्हृष्ट॥ढ्ढ :शहर में आग लगने की बढ़ती घटनाओं पर रोक के लिए ध्यान नहीं दिये जाने का नतीजा रहा कि रविवार को भी तीन दुकानों में आग लग गई. इससे आसपास के घरों के लोग डर से बाहर निकल आये. घटना से बच्चियां और महिलाएं खौफ में दिखीं. तीनों दुकानों में आग लगने से पूरी जिंदगी की पूंजी जलकर खाक हो गई, करीब 10 लाख का नुकसान हुआ. चर्च रोड में डॉ. फतेउल्लाह लेन स्थित सबा कांप्लेक्स की ये तीनों दुकानें रेक्सीन सीट कवर, फोम व रूई की हैं. यहां, महाराजा कुर्सी, कार की सीट व सोफा बनाया जाता है. दुकानों में रखी रेक्सीन प्रेस मशीन सहित पूरा सामान जलकर खाक हो गया. करीब दो घंटे तक दुकानों में आग धू धू कर जलती रही. आग की लपटें दुकानों के ऊपर स्थित घरों तक जा पहुंचीं. मदद को आये लोगों ने बाल्टी में पानी भर भरकर आग बुझाने की कोशिश की. लेकिन सफलता नहीं मिली. इस बीच घंटे भर बाद फायर ब्रिगेड की चार गाडि़यां मौके पर पहुंचीं. जिसके बाद काफी मशक्कत कर आग पर काबू पाया जा सका. अगलगी का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है. मौके पर लोअर बाजार थाने की पुलिस भी पहुंची थी.

सिर्फ धुंआ धुंआ

तीनों दुकानों में आग लगने से पूरे सबा कांप्लेक्स में धुंआ फैल गया. कई लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए आग बुझाने की कोशिश की. लेकिन दुकान का शटर बंद होने से वेंटीलेशन व छेद से आग की लपटें बाहर निकल रही थीं. तीनों दुकान एक ही परिवार की हैं. जो हाफिज, असलम और उनके बहनोई मो. नासीर की हैं. तीनों दुकानों एक दूसरे से सटी हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि एक दुकान में सबसे पहले प्रेस मशीन वाले कमरे में शॉर्ट सर्किट से आग लगी, इसके बाद बाकी दोनों दुकानें आग की चपेट में आ गई.

Posted By: Prabhat Gopal Jha