छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: परसुडीह गणेश इनक्लेव की रहने वाली श्रेया दास ने 96.8 प्रतिशत के साथ दसवीं की परीक्षा में केन्द्रीय विद्यालय टाटानगर की टॉपर बनी है। श्रेया ने बताया वह चार-पांच घंटे रोजाना पढ़ाई करती थी मगर परीक्षा के नजदीक आने पर वह आठ घंटे तक पढ़ती थी। श्रेया को मांसाहारी खाना ज्यादा पसंद है। उनका पसंदीदा खाना चिकेन है। श्रेया आगे चलकर इंजीनियर बनना चाहती है। श्रेया के पिता श्यामल दास ट्रेन के लोको पायलट है जबकि मां संपा दास गृहणि। श्रेया ने कहा कि परसुडीह अभिजीत क्लासेज के संचालक, मा-पिता ने टॉपर बनने में काफी सहयोग किया। केन्द्रीय विद्यालय टाटानगर से कुल 79 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए थे। इसमें से 72 बच्चे पास हुए जबकि 7 का रिजल्ट कंपार्टमेंट रहा। स्कूल का परिणाम 92 प्रतिशत रहा।

असेन कमाल सेकेंड टॉपर

खासमहल निवासी असेन कमाल 96.4 प्रतिशत अंकों के साथ केन्द्रीय विद्यालय टाटानगर के सेकेंड टॉपर बने है। असेन इंजीनियर बनना चाहते है। उनके पिता असद कमाल रेलवे इंजीनियरिंग विभाग में कार्यरत है। मां फरजाना कौसर गृहणि हैं।

अभिषेक को तीसरा स्थान

किताडीह निवासी अभिषेक प्रियदर्शी 93.2 प्रतिशत अंकों के साथ केंद्रीय विद्यालय टाटानगर का थर्ड टॉपर रहा। अभिषेक इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर इंजीनियर बनना चाहता है। अभिषेक के पिता सुजीत कुमार सिंह रेलवे इंजीनियरिंग विभाग हल्दीपोखर में कार्यरत है। मां गायत्री सिंह गृहणि है।

Posted By: Inextlive