श्री पथरचट्टी रामलीला कमेटी के परिसर में रविवार को बाकी कलाकारों का चयन

ALLAHABAD: श्री पथरचट्टी रामलीला कमेटी की ओर से आयोजित होने वाली रामलीला के लिए कलाकारों के चयन की प्रक्रिया रविवार को पूरी हो गई। इसके साथ ही सभी चयनित कलाकारों के नाम की घोषणा भी की गई। हालांकि रामलीला के लिए हनुमान जी व सुमंत की भूमिका निभाने वाले कलाकार रविवार को कमेटी के परिसर में नहीं पहुंच सके इसलिए दोनों कलाकारों का नाम बाद में घोषित किया जाएगा। कमेटी के प्रवक्ता लल्लू लाल गुप्ता सौरभ ने बताया कि चार सितम्बर से परिसर में कलाकारों का रिहर्सल शुरू होगा।

दोहरी भूमिका में महिला कलाकार

कमेटी परिसर में रविवार को रामलीला में कई कलाकारों को दोहरी भूमिका निभाने के लिए चुना गया। ऋतंभरा मिश्रा को मंदोदरी व कौशल्या की भूमिका के लिए, रश्मि चौधरी शबरी व सूर्पनखा तथा रति श्रीवास्तव को मांडवी व मंथरा की भूमिका के लिए चुना गया है। श्रेया सिंह को उर्मिला की भूमिका सौंपी गई है। चयन प्रक्रिया में रामलीला के निर्देशक अश्रि्वनी अग्रवाल, संयोजक रामचंद्र पटेल, धर्मेन्द्र कुमार भैयाजी, राजीव गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive