ALLAHABAD: सैम हिग्गिनबॉटम कृषि प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान विश्वविद्यालय की स्थापना के 108 वर्ष पूर्ण होने पर स्थापना दिवस शनिवार को मनाया जाएगा। जिसमें संस्थापक डॉ। सैम हिग्गिनबॉटम एवं उनके द्वारा दिए गए महत्वपूर्ण योगदान को याद किया जाएगा। इस क्रम में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन यीशु दरबार प्रांगण में शनिवार को प्रात: 10:00 बजे किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलपति प्रो। राजेन्द्र बी। लाल होंगे। यह जानकारी मीडिया प्रभारी डॉ। मनोज जैकब ने दी है।

एजिंग के निवारण पर रखी बात

सदनलाल सांवलदास खन्ना महिला महाविद्यालय के जन्तु विज्ञान विभाग में 25 अक्टूबर को एंटी एजिंग इन्टरवेन्शन: रेलिवेन्स टु ह्यूमन्स व्याख्यान का आयोजन किया गया। इसके वक्ता प्रो। एसआई रिजवी (बायो केमिस्ट्री डिपार्टमेंट इविवि) ने एजिंग के विभिन्न कारणों एवं निवारण पर महत्वपूर्ण प्रकाश डाला। व्याख्यान में प्रचार्या डॉ। लालिमा सिंह, डॉ। अर्चना ज्योति, डॉ। प्रीति सिंह, डॉ। अर्चना यादव, डॉ। शुभ्रा मालवीय, डॉ। सिप्पी सिंह, डॉ। सरिता अग्रवाल तथा अन्य विभागों के शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive