Jamshedpur: बढ़ती गर्मी लोगों के पसीने तो छुड़ा ही रही है साथ ही कई तरह की बीमारियों को भी दावत दे रही है. पिछले कुछ दिनों में सिटी में हीट स्ट्रोक जॉन्डिस डायरिया यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन और गर्मी की वजह से होने वाली अन्य बीमारियों के मामले तेजी से बढ़े हैं. मौसम का असर बच्चों पर भी हुआ है. बच्चों में मीजल्स के केसेज देखने को मिल रहे हैं.

Dehydration पड़ सकती है महंगी
कई महिलाओं में पानी कम पीने की आदत होती है लेकिन गर्मी में ये आदत महंगी पड़ सकती है। गाइनिकोलॉजिस्ट डॉ विनीता सहाय के मुताबिक पर्याप्त मात्रा में पानी ना पीने की वजह से बड़ी संख्या में महिलाएं यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (यूटीआई) की शिकार हो रही हैं। उन्होंने बताया कि क्लिनिक में हर तीसरी महिला यूटीआई के ट्रीटमेंट के लिए आ रही हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह पानी कम पीना है। इससे बचने के लिए जरूरी है दिन में कम से कम पांच लीटर पानी पीया जाए।

बढ़ रहे हैैं measles के cases
बच्चों में मीजल्स के केसेज में भी काफी बढ़ गए हैं। पेडियाट्रिक्स डॉ केके चौधरी ने बताया कि पहले कई वीक में मीजल्स का कोई केस आता था पर अब हर रोज इसके एक-दो मामले में आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले दो-तीन सालों में मीजल्स के केसेज में काफी बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने इसकी सबसे बड़ी वजह मौसम में आई अनियमितता बताई। मीजल्स रेस्पिरेटरी सिस्टम, इम्यून सिस्टम और स्किन में होने वाला एक इंफेक्शन है जो वायरस के चलते होता है। डॉ केके चौधरी ने बताया कि ये एक संक्रामक बीमारी है। इसकी वजह से पेशेंट्स को फीवर, सर्दी, खांसी और बदन पर रैश होते हैं। इससे बचने के लिए वैक्सिनेशन जरूरी है साथ ही संक्रामक बीमारी होने की वजह से पीडि़त को दूसरों के संपर्क से दूर रखा जाना चाहिए ताकि बीमारी दूसरों में ना फैले।

हो  रही हैं कई बीमारियां
फिजीशियन डॉ अशोक कुमार ने कहा कि गर्मी की वजह से डायरिया, जॉन्डिस, गैस्ट्रोइंट्राइटिस, हीट स्ट्रोक के कई मामले आ रहे हैं। उन्होंने इसकी वजह दूषित पानी और खाना बताया। दूषित पानी के साथ-साथ रोड साइड मिलने वाले अनहायजेनिक जूस, कटे हुए फल, अन हायजेनिक खाने की वजह से इस तरह की डिजीज होने के काफी चांसेज रहते हैं। इससे बचने के लिए साफ पानी पीने के साथ-साथ खाने को लेकर भी केयरफुल रहने की जरूरत बताई। साथ ही डॉक्टर्स ने कहा कि डिहाइड्रेशन से बचने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पीना भी जरूरी है।

पिछले कुछ दिनों से मीजल्स के मामले काफी देखे जा रहे हैं। इसकी बड़ी वजह मौसम में आई अनियमितता है। इससे बचाव के लिए वैक्सिनेशन जरूरी है।
-डॉ केके चौधरी, पेडियाट्रिक्स

महिलाओं में यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन के मामले काफी बढ़ गए हैं। इसका सबसे बड़ा कारण है कि महिलाएं पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं पीती हैं। मेरी सलाह मानें तो इससे बचने के लिए  दिन में कम से कम पांच लीटर पानी जरूर पीना चाहिए।
-डॉ विनीता सहाय, गाइनिकोलॉजिस्ट

गर्मी की वजह से डायरिया, जॉन्डिस, गैस्ट्रोइंट्राइटिस, हीट स्ट्रोक के मामले बढ़े हैैं। इनसे बचने के लिए पानी और खाने में सफाई का ध्यान रखना जरूरी है। डीहाईड्रेशन पानी की कमी के चलते होता है। इससे बचने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पीना चाहिए।
-डॉ अशोक कुमार, फिजीशियन

 

Report by: abhijit.pandey@inext.co.in

Posted By: Inextlive