- पंच प्यारों के करतब देखने सड़क किनारे लगी रही भारी भीड़

- शोभायात्रा में मार्शल आर्ट ग्रुप 'वीर खालसा दल' ने दिखाए शस्त्र विद्या के गुर

BAREILLY: सुभाषनगर श्री गुरुद्वारा सिंघ सभा की ओर से संडे को जगतगुरु नानक देव जी महाराज का प्रकाश पर्व सेलीब्रेट किया गया। प्रकाश पर्व के अवसर पर ऑर्गनाइज शोभायात्रा में कई विविध कार्यक्रम के जरिए लोगों ने शोभयात्रा को एंज्वॉय किया। संडे दोपहर करीब क्ख् बजे सुभाषनगर स्थित गुरुद्वारे से शोभायात्रा की शुरुआत की गई। शोभायात्रा में पंच प्यारों के करबत, विविध झांकियां, बैंड-बाजे, गत्का पार्टी, स्कूलों के बच्चों की परफॉर्मेस, रागी जत्थे, कीरतनी जत्थे समेत मार्शल आर्ट ग्रुप 'वीर खालसा दल' ने शस्त्र विद्या के जौहर दिखाए। वहंीं घड़सवार निहंग दल को देखने के लिए भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। इस मौके पर लोगों ने संगत और लंगर का भी आयोजन किया गया। शोभायात्रा का संचालन कमेटी के मुख्य सेवादार सुरेंद्र पाल सिंह, सहयोगी हरजीत सिंह, हरदेव सिंह साहनी, मेजर गुरुचरन सिंह, एचएस मोगा, त्रिलोचन सिंह, जगजीत सिंह, अमरजीत सिंह, समेत अन्य लोगों के निर्देशन में किया गया।

Posted By: Inextlive