संस्था के स्टूडेंट्स का यूपी बोर्ड दसवीं के रिजल्ट में भी वर्चस्व कायम

VARANASI: फेमस इंस्टीट्यूट करेंट कोचिंग के स्टूडेंट्स का यूपी बोर्ड दसवीं के रिजल्ट में वर्चस्व कायम है। तीस सालों से सशक्त एजुकेशन सिस्टम, वीकली टेस्ट, रेगुलर होमवर्क और अनुशासित माहौल के चलते कोचिंग शिखर पर स्थापित है। इसी का परिणाम है कि करेंट कोचिंग के स्टूडेंट्स ने यूपी बोर्ड दसवीं के रिजल्ट में बनारस सहित कई डिस्ट्रिक्ट्स में संस्था का मान बढ़ाया है। संस्था की शिखा चौहान 89 परसेंट मा‌र्क्स प्राप्त कर टॉप पर हैं। इसी क्रम में प्रशांत दूबे 88.फ्फ्, प्रियंका कुमारी 88.क्म्, मधु यादव 8म्.म्7, शिवानी यादव 8म्.म्7, अजीत सिंह यादव 8म्.8, अभिनव सिंह 8म्, दीपेंद्र झा 8भ्.8फ् सहित रानू सिंह ने 8भ्.भ् परसेंट मा‌र्क्स प्राप्त कर संस्था का नाम रोशन किया है। डायरेक्टर एसएन सिंह ने सभी सक्सेस स्टूडेंट्स व उनके पेरेंट्स को बधाई दी और कहा कि कठिन परिश्रम से ही हम सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर सकते हैं।

Posted By: Inextlive