सेक्सी सिल्क स्मिता का फैशन 1980 से 1983 में काफी बोल्ड और हॉट माना जाता था. उनकी खुद की डिज़ाइन की गई मद्रासी चोली और लो वेस्ट साड़ी फैशन स्टेटमेंट बन गया था.


स्मिता सिर्फ ड्रैसिंग में ही नहीं बल्कि थॉट्स से भी बोल्ड थी. फिल्म वांडी चक्रम में उन्होने अपने कैरेक्टर के साथ अपनी कॉस्ट्यूम को खुद ही डिज़ाइन किया था. खास तौर पर उनकी खुद की डिज़ाइन की गई मद्रासी चोली फैशन स्टेटमेन्ट बन गयी थी. 1980 में उनके करियर को इसी फिल्म से बड़ा ब्रेक मिला और इसी के बाद से इस फिल्म के कैरेक्टर ‘सिल्क’ का नाम उन्होने अपने नाम से जोड़ लिया.सिल्क स्मिता उस समय में वो सारे फैशन किए जो आज तो कॉमन हैं पर पहले कॉमन नहीं थे. ऐसा नहीं है कि वो एक्सपोसिंग कपड़े कपड़े पहनने वाली या बोल्ड सीन करने वाली पहली हिरोइन थी पर हां जिस कॉनफिडेंस से उन्होने अपने कैरेक्टर को फिल्मों में निभाया उससे उनकी एक अलग इमेज बन गई थी.


स्मिता ने चाहे बिकनी पहनी हो, साड़ी पहनी हो, या फिर हॉट पैंट्स सभी को कॉन्फिडेंटली कैरी किया. उन्होने वुलेन ब्लाउज़ को भी ग्लैमरस लुक दिया. उस समय पहनावे पर काफी रिस्ट्रिक्शन्स हुआ करते थे के उन्होने जो भी पहना उसे बहुत पसंद किया गया ये उनके फैशन ट्रैंड और उनकी पॉपुलैरिटी से पता चलता है. 

लो वेस्ट जीन्स का ट्रैंड आए हुए ज़्यादा टाइम नहीं हुआ है लेकिन लो वेस्ट साड़ी का ट्रैंड सिल्क स्मिता को ही जाता है. इसके साथ ही फ्रन्ट नॉटेड ब्लाउज़ भी इन्होने ही प़पुलर किए.केवल पहनावा ही नहीं बल्कि सिल्क स्मिता की ज़िन्दगी के काफी पहलू अमेरिकन ऐक्ट्रेस, सिंगर, मॉडल मारलिन मुनरो की ज़िन्दगी से मिलते थे जिसकी वजह से स्मिता को अक्सर उनसे कम्पेटर किया जाता था. कहा जाता है कि सिल्क स्मिता के ऑफ शोलडर का फैशन इन्ही से इंसपायर्ड था. स्मिता ने उस समय काफी रूल्स तोड़े जिसकी वजह से उनकी फिल्में डर्टी पिक्चर और फैशन डर्टी फैशन कहा जाने लगा. इसके बावजूद उस समय उनके चाहने वालो की लम्बी लिस्ट थी जिसमे बहुत सारी फीमेल फैन फॉलोइंग भी थी. 

Posted By: Surabhi Yadav