Actress Vidya Balan says as Silk was bold and fearless she was exploited in a wrong way.

विद्या मिलन लुथरिया डायरेक्टेड फिल्म द डर्टी पिक्चर में लीड रोल प्ले कर रही हैं. उनका रोल साउथ सेंसेशन सिल्क स्मिता के रोल से इंस्पायर्ड है.


विद्या के मुताबिक, ‘रीयल लाइफ में सिल्क अपने टाइम से एडवांस थीं. उन्होंने जो किया उस पर उन्हें जरा भी शर्मिंदगी नहीं थी. सिल्क बिंदास, फीयरलेस, ओपेन थीं और लाइफ को खुल के जीना चाहती थीं. उनमें थोड़ा बचपना था लेकिन वह फीयरलेस थीं.’ उन्होंने आगे बताया, ‘लोगों को लगता है कि सिल्क बोल्ड थीं सिर्फ इसीलिए वह इस तरह के कपड़े पहनतीं और पोज करती थीं... लेकिन ये उनके निडर होने का एक हिस्सा था.

कुछ लोगों को ये भी लगता है कि वह शेमलेस थीं लेकिन मुझे नहीं लगता कि ऐसा है. आज लड़कियां अपनी लाइफ और सेक्सुअलिटी को लेकर खुद डिसीजन लेती हैं... उन्हें इस पर कोई रिग्रेट नहीं बल्कि वह इस पर गर्व महसूस करती हैं. सिल्क उस वक्त ऐसी थीं और इसीलिए लोगों ने उन्हें गलत समझ लिया.


सिल्क स्मिता की डेथ 33 साल की उम्र में हो गई थी और ऐसा माना जाता है कि उन्होंने सुसाइड कर लिया था. विद्या का कहना है कि फिल्म सिल्क स्मिता की लाइफ पर बेस्ड नहीं है बल्कि इंस्पायर्ड है.


ये पूछने पर कि क्या विद्या ने इस रोल के लिए कुछ रीसर्च की तो वह कहती हैं, ‘मैंने सिल्क स्मिता की फिल्में नहीं देखीं. मैंने सदमा देखी है जिसमें एक गाना है जिसमें एक गाना है जो सिल्क पर पिक्चराइज किया गया है. मैंने ये गाना कई बार देखा था लेकिन फिल्म के लिए इसे फिर से देखा.

सिर्फ सिल्क ही नहीं मैंने उस एरा की झलक लेने के लिए और भी जैसे नायलॉन नंदिनी वगैरह को भी देखा. मेरी तरफ रोल की कोई खास तैयारी नहीं थी. मिलन ने हमेशा मुझे बताया कि मुझे खुद को तैयार करने की जरूरत क्यों है. उन्होंने मुझे बस बताया कि मुझे बिंदास बनना है, फिर सब कुछ हो जाएगा.’ फिल्म 2 दिसंबर को सिल्क स्मिता की बर्थ एनीवर्सरी पर रिलीज होगी.

Posted By: Garima Shukla