चलती फ्लाइट्स में लाइट्स के बंद होने पर यात्रियों के परेशान होने की खबरें अक्‍सर मीडिया में आती रहती हैं लेकिन अगर आपको पता चले कि कोई हवा में उड़ती हुई फ्लाइट अचानक से बंद हो गई तो आप जरूर चौंक जाएंगे. सिंगापुर एयरलाइंस की एक फ्लाइट में कुछ ऐसा ही हुआ. आइये जानें पूरी खबर...


उड़ते-उड़ते बंद हो गए इंजनसिंगापुर से शंघाई जा रहे सिंगापुर एयरलाइंस (SIA) के विमान में सवार मुसाफिरों की सांसें उस समय थम सी गईं जब बीच आसमान में अचानक इंजन की बिजली गुल हो गई. जब यह हुआ उस समय मौसम भी खराब था और विमान में 194 लोग सवार थे. स्ट्रेट्स टाइम्स के अनुसार, उड़ान संख्या एसक्यू 836 ने शनिवार को चांगी हवाईअड्डे से उड़ान भरी थी, लेकिन तकरीबन साढ़े तीन घंटे बाद जब विमान 39000 फीट की उंचाई पर था तब यह घटना हुई.लेकिन नहीं मिली कोई खामी


विमानन कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, 'दोनों इंजनों की बिजली कुछ देर के लिए चली गई और विमान चालकों ने इंजनों का सामान्य संचालन बहाल करने के लिए परिचालन संबंधी अन्य तरीके अपनाए.'  उन्होंने बताया कि विमान में 182 यात्री और चालक दल के 12 सदस्य सवार थे. विमान स्थानीय समयानुसार रात 10 बजकर 56 मिनट पर सुरक्षित शंघाई पहुंच गया. शंघाई पहुंचने के बाद इंजनों की अच्छी तरह जांच की गई, लेकिन किसी प्रकार की गड़बड़ी का पता नहीं चला. अखबार ने बताया कि सिंगापुर एयरलाइंस (SIA) घटना की जांच कर रहा है और इस संबंध में इंजन निर्माता रोल्स रॉयस एवं एयरबस से पूछताछ की जा रही है.

साभार: नई दुनिया

Hindi News from Bizarre News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra