सैटरडे-सैटरडे डीजे वाले बाबू अभी तो पार्टी शुरू हुई है जैसे हिट सॉन्ग्स से अपनी खास पहचान बना चुके फेमस पंजाबी सिंगर और रैपर बादशाह अब एक्टिंग में भी अपना लक आजमाने जा रहे हैं । हाल ही में दिए अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म और अपने एक्टिंग के एक्सपीरियंस को शेयर किया है...


feature@inext.co.inKANPUR: फेमस रैपर बादशाह अब जल्द ही सिल्वर स्क्रीन पर एक्टिंग करते नजर आएंगे। बादशाह फिल्म खानदानी शफाखाना से बॉलीवुड में एक्टर के तौर पर डेब्यू करने जा रहे हैं। इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा और वरुण शर्मा उनके साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे।पहले भी मिल चुके थे कई फिल्मों के ऑफरएक्टिंग में डेब्यू करने के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि, इस बारे में पहले सोचा नहीं था। दो-तीन साल पहले जब एक्टिंग के ऑफर आने लगे तो लगा कि मैं भी यह कर सकता हूं। इसलिए मैं खानदानी शफाखाना से एक्टिंग की शुरुआत कर रहा हूं। इसके पहले भी मुझे कई ऑफर आते रहे हैं। पहला ऑफर वेब सीरीज लस्ट स्टोरी के लिए आया था, लेकिन तब मुझमें कॉन्फिडेंस की कमी थी।फिल्म में कैरेक्टर को लेकर रहती थी झिझक
वह कहते हैं कि पहले वो एक्टिंग करने को लेकर घबराए हुए थे। उन्होंने कहा, मुझे ऐसे कैरेक्टर के ऑफर आते थे, जो मेरी पर्सनालिटी से अलग हैं। जैसे पहला विक्की कौशल वाला, जो अपनी बीवी को खुश नहीं रख पाता। फिर गुड न्यूज में कैरेक्टर था जो टेस्ट ट्यूब बेबी पर जोर देता है, और अब इस फिल्म में भी कुछ ऐसा ही कैरेक्टर है। मैंने सोचा कि क्या मेरी सूरत पर ही लिखा है, जिसकी वजह से मुझे सभी ऐसे कैरेक्टर दिए जा रहे हैं। तब सोचा कि ये तो करना ही पड़ेगा और इस बार बिना इनकार किए इस फिल्म को हां कह दी।एक्टिंग के लिए सोनाक्षी ने किया इंस्पायर्डफिर मेरे पास फिल्म गुड न्यूज आई, इसमें दिलजीत का कैरेक्टर मुझे दिया गया। फिल्म में दिलजीत पाजी के साथ अक्षय हैं, अगर यह फिल्म मैंने कर ली होती तो अक्षय कुमार ने मुझे भगा-भगा कर मारना था। अच्छा हुआ नहीं की। सोनाक्षीके साथ मैं बहुत कम्फर्टेबल फिल करताहूं और सोनाक्षी ही हैं, जिन्होंने मुझे फिल्म में एक्टिंग करने के लिए इंस्पायर्ड किया। उन्होंने कहा था कि अगर फिल्म के लिए ऑफर आ रहे हैं तो मना मत करो। कर लो, बस कर ली शुरुआत।पहला शॉट एक ही टेक में हो गया ओके


अपने पहले शॉट के बारे में बताते हुए बादशाह ने कहा, मेरे एक्टिंग करियर का पहला शॉट सोनाक्षी सिंह के साथ ही था। मुझे लगा कि अगर गलत हुआ भी तो सोनाक्षी अपनी ही हैं। चार-पांच टेक और कर लेंगी, लेकिन एक ही टेक में सीन ओके हो गया। शिल्पी मैम ने जब कहा परफेक्ट शॉट तो मुझे लगा कि वह तो सोनाक्षी ने किया होगा। मेरे जेहन में यह भी सवाल आ रहा था कि कहीं ये लोग मुझे नजरअंदाज तो नहीं कर रहे हैं कि अब इससे अच्छा यह क्या कर सकता है। लेकिन ऐसा कुछ नहीं था। शॉट वाकई ओके था।मुंबई में सोनाक्षी सिन्हा के घर पर पहुंची यूपी पुलिस, पेमेंट लेकर नहीं किया था शोदीपा मलिक की बायोपिक करने पर बोलीं सोनाक्षी, कहा चैलेंजिंग रोल की तलाश'हां मैं थोड़ा नर्वस हूं'क्या आप फिल्म में बतौर एक्टर शुरुआत करने को लेकर नर्वस हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, कि हां, थोड़ा नर्वस तो हूं। मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी। मुझे अच्छी लगी। शिल्पी मैम ने कहा कि स्क्रिप्ट अच्छी लगी, तो कल से आ जाओ। मैं चला गया और शूटिंग शुरू हो गई। अब जब फिल्म रिलीज हो रही है, तो लग रहा है कि अरे मेरी फिल्म आ रही है, तो नर्वस हूं। सच कहूं तो कभी सोचा नहीं था कि कोई मेरी एक्टिंग पर पैसे लगाएगा। इतने बड़े-बड़े हीरो के होते हुए मुझ सिंगर से कोई क्यों एक्टिंग करवाएगा। मगर यह हो गया है।

Posted By: Vandana Sharma