GORAKHPUR : 'लीक से हटकर चलना अच्छा लगता है मुझको हंसना और हंसाना अच्छा लगता है...' अपनी खूबियों को इस कविता के तौर पर पेश कर आकांक्षा ने लोगों को मैसेज तो दिया ही साथ ही एनएसएस के मोटो को भी फुलफिल करते हुए अपनी दमदारी पेश की. मौका था यूथ वीक सेलिब्रेशन के दौरान गोरखपुर यूनिवर्सिटी एनएसएस की ओर से ऑर्गेनाइज गायन और कविता कॉम्प्टीशन का जिसमें बड़ी तादाद में पार्टिसिपेंट्स ने हिस्सा लेकर मुकाबले में अपनी प्रेजेंस दर्ज कराई.


दीक्षा बनी कॉप्टीशन की विनरऑर्गेनाइज हुए गायन और कविता कॉप्टीशन में दीक्षा राय ने बेस्ट परफॉर्मेंस देते हुए फस्र्ट पोजीशन हासिल की। आदित्य और रोमिशा को सेकेंड और आदित्य द्विवेदी, पूजा वर्मा और शशिकांत पांडेय को थर्ड पोजीशन हासिल हुई। इस दौरान प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर डॉ। अजय कुमार शुक्ला ने पार्टिसिपेंट्स की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि इस तरह के कॉप्टीशंस से स्टूडेंट्स के अंदर छिपा टैलेंट सबके सामने आता है। प्रोग्राम ऑफिसर डॉ। एसके तिवारी ने वालंटियर्स के आत्मविश्वास को सराहा। इस दौरान डॉ। राजीव प्रााकर, डॉ। शुभी धूसिया, डॉ। केशव सिंह ने भी वालंटियर्स की तारीफ की। कॉप्टीशन में छाया त्रिपाठी, कविता श्रीवास्तव, प्रगति दुबे, आकांक्षा चौधरी, मनीषा, विंध्यवासिनी सिंह, नाईमा खातून, आदित्य त्रिपाठी, शशिकांत पांडेय, जय लक्ष्मी पांडेय के साथ बड़ी तादाद में वालंटियर्स ने पार्टिसिपेट किया।

Posted By: Inextlive