जोधपुर कोर्ट से काला हिरण मामले में सलमान खान को 5 साल की सजा सुना दी गई है। वहीं सलमान के साथी आरोपियों को बरी कर दिया गया है जिसमें तब्बू सैफ अली खान सोनाली बेंद्रे और नीलम शामिल थीं। जैसे ही कोर्ट ने सलमान खान के लिए 5 साल की सजा का एलान किया उस वक्त मौके पर मौजूद सलमान की बहने अर्पिता और अलवीरा फूट फूट कर रोने लगीं।


सलमान की बहनों ने सजा सुनते ही बहाए आंसुसलमान खान को उनकी फैमिली तो सपोर्ट करती ही है पर उनकी फैमिली में सबसे ज्यादा उनकी दोनों बहने उनके करीब भी हैं और सपोर्टर भी। इसलिए सलमान की बहन अर्पिता खान शर्मा और अलविरा खान दोनों ही सलमान की जिंदगी से जुडे़ इस अहम फैसले के दिन उनके साथ आई थीं। यहां जोधपुर कोर्ट में सलमान की दोनों बहने उन्हें सपोर्ट कर रही हैं तो वहीं सलमान की फ्रेंड कैटरीना कैफ भी सलमान के लिए सिद्धीविनायक मंदिर में पूजा करने पहुंचीं। इसके अलावा सलमान की पूरी फैमली मुंबई में ही है। सलमान को इससे पहले इसी मामले से जुडें तीन कोर्ट केसों में राहत मिली तो इस आखिरी फैसले में उन्हें दोषी करार दे ही दिया गया। इस तरह सलमान खान फंसे केस में
सलमान खान अपनी फिल्म हम साथ साथ हैं कि शूटिंग के लिए अपनी टीम के साथ जोधपुर पहुंचे थे। फिल्म में सलमान खान के साथ सैफ अली खान, तब्बू, नीलम और सोनाली बेंद्रे स्टार कास्ट रहे हैं। फिल्म की शूटिंग के दौरान बिजी शिड्यूल से समय निकाल कर सलमान खान सैफ, तब्बू, नीलम, सोनाली और वहां के रहने वाले दुष्यंत सिंह को लेकर कांकाणी पहुंचे। ये बात 1 और 2 अक्टूबर की है। वहां पर सलमान खान को काला हिरण का शिकार करने का आरोपी पाया गया। कहा जाता है कि उस दिन जिप्सी में सलमान अपने कोस्टर्स के साथ सवार हो कर शिकार के लिए गए थे। कहा जाता है कि सलमान ने वहां पर दो काले हिरणों का बंदूक से वार करके जान ले ली। फिलहाल सलमान को जोधपुर कोर्ट ने इस मामले में दोषी पाया और 5 साल की सजा सुना दी है। काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान दोषी करार, इन 5 फिल्मों पर पड़ सकता असरकाला हिरण शिकार मामला: गोविंदा के साथ पहली फिल्म करने वाली सोनाली बेंद्रे को नहीं रास आया सलमान का साथ

Posted By: Vandana Sharma