PATNA: पर्चा लीक मामले में जांच कर रही एसआईटी टीम के साथ अन्य इन्वेस्टिगेशन टीम भी जुड़ गई है। इस मामले की चौतरफा घेराबंदी कर जांच में अपराध अनुसंधान विभाग (सीआइडी), साइबर क्राइम यूनिट और विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) के अधिकारियों को भी शामिल किया गया है। इन सभी यूनिटों के एएसपी व डीएसपी के साथ इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी जांच में शामिल किए जाएंगे। डीजीपी पीके ठाकुर ने इन यूनिटों का नेतृत्व करने वाले सभी आईजी को जांच में सामने आने आ रहे तथ्यों की समीक्षा करने का निर्देश दिया है।

- कॉपी की होगी जांच

एफएसएल की टीम ने ख्9 जनवरी और भ् फरवरी को हुए पेपर में शामिल अभ्यर्थियों के कॉपी की जांच करेगी। इसमें शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों का कॉपी हासिल कर ली गई है। उसकी जांच भी शुरू हो गई है। वहीं, साइबर क्राइम ने नामजद अभियुक्तों के मोबाइल फोन का सीडीआर खंगालना शुरू कर दिया है, ताकि आयोग के अधिकारियों और प्रश्नपत्र लीक करने वाले रैकेट का पता लगाया जा सके।

Posted By: Inextlive